Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में चोरों का आतंक, शादी में जा रही महिला के साथ की लूटपाट; जेवर और नगदी की चोरी

नगर में दिनदहाड़े उचक्कों ने वृद्ध महिला को अपना शिकार बना लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: अरुण गौतम
Published:
महराजगंज में चोरों का आतंक, शादी में जा रही महिला के साथ की लूटपाट; जेवर और नगदी की चोरी

महराजगंज: जनपद में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोर हर दिन मासूम को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे में चोरों के बढ़ते आतंक से लोग भी परेशान है। वही बात करे उत्तर प्रदेश के महरागंज की तो यहां भी चोरों का आतंक फैल चुका है। जहां इसी कड़ी एक और चोरी का मामला जुड़ गया है।  जानते हैं ये पूरा मामला है क्या?

यह है पूरा मामला 

सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर के दुर्गा मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक 70 वर्षीय वृद्धा से दिनदहाड़े जेवर और नगदी की चोरी हो गई। पीड़िता ने नगर चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़िता माधुरी देवी पत्नी कन्हैया निवासी ग्राम पतरेंगवा जनपद महराजगंज, सोमवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने नगर में आई थीं। पीड़िता ने बताया कि दुर्गा मंदिर के समीप जब वह कुछ समय के लिए रुकीं, तभी दो अज्ञात व्यक्ति बाइक से उनके पास आए और उन्हें बातों में उलझाकर उनके दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी और ₹5000 रुपए नगद लेकर चुपचाप फरार हो गए।

चौकी पहुंचकर मामले की जानकारी दी

घटना के बाद पीड़िता ने तत्काल नगर चौकी पहुंचकर इस मामले की जानकारी दी और लिखित शिकायत सौंपते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आरोपियों को पकड़कर न्याय दिलाएगी

पीड़िता ने बताया कि यह घटना उनके लिए मानसिक रूप से बहुत ही आघातकारी रही है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़कर न्याय दिलाएगी।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी 

इस मामले में नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी

नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से आम नागरिकों में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस प्रशासन से सतर्कता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी यहां पर चोरी के मामले देखने को मिल चुके है। साथ ही अपने जिले की हर छोटी बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ चैनल को जरूर फॉलो करें।

Exit mobile version