Site icon Hindi Dynamite News

बाइक बनी आग का गोला, मालिक को मिली सिर्फ राख, पढ़ें पूरी खबर

खड़ी बाइक अचानक धूं-धूं कर जलने लगी और देखते दी देखते राख हो गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
बाइक बनी आग का गोला, मालिक को मिली सिर्फ राख, पढ़ें पूरी खबर

मैनपुरी: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित तहसील परिसर के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पूरी बाइक धू-धू कर जलने लगी। इस घटना से जहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए, वहीं जिम्मेदारों की लापरवाही भी खुलकर सामने आई।

अचानक लगी आग

गवाहों के अनुसार बाइक तहसील परिसर के मुख्य गेट के सामने खड़ी थी। अचानक उसमें से धुंआ निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग दूर से ही खड़े हो गए। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

किसी ने नहीं दी फायर ब्रिगेड को सूचना

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जब बाइक जल रही थी, उस वक्त घटनास्थल पर मौजूद लोग मदद करने की बजाय मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। एक घंटे तक बाइक जलती रही, लेकिन किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना देना जरूरी नहीं समझा। न ही कोई पुलिसकर्मी और न ही तहसील कर्मचारी आग बुझाने के लिए आगे आया।

बाइक मालिक का नहीं चला पता

करीब एक घंटे बाद जब आग ने बाइक को पूरी तरह राख कर दिया, तब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और बाइक के अवशेषों से उसके स्वामी की जानकारी जुटाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका कि बाइक किसकी थी और वहां क्यों खड़ी थी।

आग के कारणों पर संशय

बाइक में आग लगने के पीछे अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। कुछ लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण बाइक के इंजन में विस्फोट हुआ होगा, जबकि अन्य लोग शॉर्ट सर्किट की संभावना जता रहे हैं। पुलिस ने बाइक के जले हुए अवशेषों को जांच के लिए सुरक्षित किया है।

Exit mobile version