बिजनौर के सभी क्षेत्रों में निकाले गए जुलूस-ए-मुहम्मदी, धार्मिक सौहार्द का दिखा अद्भुत नजारा

धामपुर और बिजनौर के विभिन्न क्षेत्रों में ईद उल मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस-ए-मुहम्मदी ने पूरे इलाके को भाईचारे और धार्मिक उत्साह से भर दिया। प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 5 September 2025, 3:34 PM IST

Bijnor: जनपद बिजनौर के धामपुर में ईद उल मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर जुलूस-ए-मुहम्मदी का भव्य आयोजन किया गया। यह जुलूस नगर के नूरी मस्जिद से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संतोष पनवाड़ी तिराहा पर समाप्त हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए, जिन्होंने इस अवसर को बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया।

ईद उल मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस-ए-मुहम्मदी

जुलूस में सलातों सलाम के नारों के बीच सरकार की आमद मरहबा के उद्घोष ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। तिराहे पर पहुंचकर सभी ने मिलकर फातिहा पढ़ी और तबर्रुक का वितरण किया गया। इसके बाद मुल्क की सलामती, अमन-चैन और भाईचारे के लिए विशेष दुआएं की गईं। इस भव्य जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने अपने जज़्बे और इमानी जोश का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

धामपुर के साथ-साथ जनपद बिजनौर के अन्य क्षेत्रों में भी ईद उल मिलादुन्नबी के जुलूस निकाले गए, जिनका स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया। जगह-जगह बनाये गए स्टॉलों पर जलपान की व्यवस्था की गई थी, जहां आने वाले श्रद्धालुओं का सत्कार किया गया। नगर के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों पर जुलूस के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए थे, जिससे पूरे इलाके में भाईचारे और धार्मिक सौहार्द का माहौल बना रहा।

प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

इलाके में दिखा भाईचारा और धार्मिक उत्साह

इस आयोजन के दौरान प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाया था ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी ने सभी को सुरक्षा का भरोसा दिया। जुलूस पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इस धार्मिक अवसर पर शहरवासियों में एकता और सद्भाव की भावना मजबूत हुई।

Bijnor Politics: किसने दी सांसद चंद्रशेखर आजाद को जान से मारने की धमकी, पुलिस अलर्ट

धामपुर के धार्मिक नेता इकबाल मुफ्ती ने कहा कि ईद उल मिलादुन्नबी का यह पर्व हमें नबी पाक की शिक्षाओं को याद दिलाता है और मानवता के प्रति हमारे कर्तव्यों को जागृत करता है। उन्होंने सभी से दुआ की कि देश-विदेश में अमन-चैन बना रहे और समाज में भाईचारे का सच्चा संदेश फैलता रहे।

Bijnor News: बिजनौर की “बृद्ध गौशाला अगवानपुर” में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

धामपुर में निकले इस जुलूस ने यह साबित कर दिया कि धार्मिक उत्सव न केवल आस्था का प्रतीक होते हैं, बल्कि वे समाज में एकता, प्रेम और सौहार्द का संदेश भी फैलाते हैं। इस अवसर पर सभी समुदायों के लोग मिलजुल कर एक-दूसरे का सम्मान करते हुए खुशहाली की कामना करते नजर आए।

Location : 
  • Bijnor

Published : 
  • 5 September 2025, 3:34 PM IST