Bijnor: बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात अमित मूल रूप से बुलंदशहर जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह 2021-22 बैच का जवान है। ड्यूटी के दौरान वह नजीबाबाद में किराए पर रह रहा था। पुलिस विभाग में अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अमित अक्सर परिवार से भी संपर्क में रहता था। लेकिन हाल के दिनों में पारिवारिक कलह ने उसके मानसिक संतुलन को गहराई से प्रभावित किया।
जानिए पूरी घटना
मंगलवार की सुबह अचानक अमित ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने के कुछ ही समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जब मकान मालिक को इस बात की जानकारी हुई तो उसने तुरंत उसे समीपुर अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बिजनौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
#बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात 25 वर्षीय सिपाही अमित ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस को सिपाही के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।#upnews #bijnornews #constableincident @bijnorpolice pic.twitter.com/cqwoXpE0lq
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 2, 2025
अस्पताल में चल रहा इलाज
जिला अस्पताल से भी जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल डॉ. बीरबल के यहां भर्ती कराया। लेकिन यहां भी स्थिति गंभीर बनी रही। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अमित को बेहतर इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। निजी अस्पताल में तैनात डॉ. तेजपाल ने बताया कि सिपाही को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन विषाक्त पदार्थ के कारण स्थिति नाजुक हो चुकी थी।
Bijnor News: स्कूल जाते समय की थी मासूम से छेड़छाड़, अब पहुंचे सलाखों के पीछे
कमरे से मिला सुसाइड नोट
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि सिपाही ने पारिवारिक विवाद के चलते यह कदम उठाया है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने तनाव और समस्याओं का उल्लेख किया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की असल वजह सामने आ सके।
Bijnor News: पत्नी बनी हैवान! पति के गुप्तांग में मारा ब्लेड, एसपी से लगाई गुहार
पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया
पुलिस प्रशासन ने कहा कि विभागीय स्तर पर भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि तनावग्रस्त सिपाहियों की काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। यह पहली बार नहीं है जब किसी पुलिसकर्मी ने निजी परेशानियों के चलते ऐसा कदम उठाया हो। पुलिस विभाग अब इस मामले की जांच कर रहा है।