VIDEO: भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने डीएम को दिया ज्ञापन, ओवरलोड डंपरों और ट्रकों के खिलाफ उठाया आवाज

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज मैनपुरी जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी मैनपुरी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने अवैध रूप से चल रहे ओवरलोड डंपरों और ट्रकों को तत्काल बंद करने की मांग की है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 November 2025, 3:48 PM IST

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज मैनपुरी जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी मैनपुरी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने अवैध रूप से चल रहे ओवरलोड डंपरों और ट्रकों को तत्काल बंद करने की मांग की है। किसान यूनियन का कहना है कि इन वाहनों के कारण जिले में आए दिन हादसे हो रहे हैं और प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी ने डायनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने कई बार जिलाधिकारी मैनपुरी को ज्ञापन दिया है, जिसमें ओवरलोड ट्रकों और डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उनका कहना था कि इन ओवरलोड वाहनों के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। कभी-कभी तो यह वाहनों की चपेट में आकर पूरा परिवार तक खत्म हो जाता है। इसके बावजूद प्रशासन इन वाहनों पर लगाम लगाने में नाकाम रहा है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 29 November 2025, 3:48 PM IST