Site icon Hindi Dynamite News

Basti Cylinder Blast: बस्ती में गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका, सात बच्चों समेत 9 लोग झुलसे

उत्तर प्रदेश के बस्ती में 15 अगस्त देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया, महिला जब घर में गैस का रेगुलेटर सेट कर रही थी तभी अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इस दर्दनाक हादसे में सात बच्चों समेत नौ लोग घायल हो गये। धमाके की जोरदार आवाज ने पुरे इलाके में दहशत फैला दी।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Basti Cylinder Blast: बस्ती में गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका, सात बच्चों समेत 9 लोग झुलसे

Basti: बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के टेंगरिया राजा गांव में गैस सिलेंडर लगाते समय बड़ा हादसा हो गया। सिलेंडर फटने से गांव में अफरा-तफरी मच गई और 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें बच्चों की संख्या अधिक है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जैसे ही वह सिलेंडर लगाने के बाद लीकेज चेक कर रहे थे। तभी अचानक आग फैल गई। जिसमे सुरेमन के अलावा सुमन (40) पत्नी रामफल, सिकंदर (12) पुत्र रामफल, रितेश (8) पुत्र सरबजीत, खुशी (6 )पुत्री सरबजीत, अंजली (17) पुत्री अमरजीत, नीरज (10) पुत्र अमरजीत, अंशिका (7) पुत्री लालचंद, दिव्या (7) पुत्री संदीप गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया। जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद आठ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि घायल सुरेमन का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। घटना को देखकर गांव निवासी शकुंतला पत्नी लालजी की भी तबीयत बिगड़ गई।

हादसे की सूचना पर कलवारी थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह और कुंदरहा चौकी इंचार्ज रामानंद सिंह मौके पर पहुंचे। सिलेंडर विस्फोट से घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और गैस एजेंसी के खिलाफ जांच की मांग की है।

क्षेत्राधिकारी कलवारी ने बाताया गैस के रेगुलेटर को सेट करते समय अचानक आग पकड़ ली और आग की चपेट में आने से सात बच्चों समेत नौ लोग झुलस गये और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है, सभी की हालत सामान्य हैं।

Exit mobile version