Bareilly News: पुुलिस ने लोगों के चेहरे पर दिलाई खुशी, जानिए क्या है मामला

बरेली पुलिस ने रविवार को आम जनमानस के लिए बड़ी राहत देते हुए उनका दिल जीत लिया। पुलिस ने गुम और खोए हुए 481 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए हैं। अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर स्वामियों के चेहरे पर खुशी लौट गई।  

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 5 January 2026, 4:31 AM IST

Bareilly: बरेली पुलिस ने आम जनमानस के चेहरे बर बड़ी खुशी लौटाई है। दरअसल पुलिस ने गुम और खोए हुए 481 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए हैं। इन मोबाइल फोनों की कीमत लाखों में आंकी गई। अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर स्वामियों के चेहरे पर खुशी लौट गई।

पुलिस ने बताया कि इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 85 लाख रुपये बताई गई है।

Raebareli News: रायबरेली में अचानक युवक की मौत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार जनपद में प्रत्येक माह गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जाता है, ताकि नागरिकों की खोई हुई संपत्ति उन्हें वापस मिल सके। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

इसी क्रम में दिसंबर माह के दौरान बरेली पुलिस की साइबर टीम, जनपदीय सर्विलांस सेल एवं विभिन्न थानों पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों की संयुक्त टीम ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल और तकनीकी संसाधनों की मदद से यह बड़ी सफलता हासिल की।

रिजर्व पुलिस लाइन्स में सौंपे गए मोबाइल

बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन 04 जनवरी 2026 को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित रविन्द्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी हाईवे द्वारा मोबाइल स्वामियों को सौंपे गए। मोबाइल प्राप्त करते समय नागरिकों के चेहरों पर खुशी और पुलिस के प्रति आभार साफ नजर आया।

इन थानों के पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

इस उत्कृष्ट कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले 11 पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में कैंट, सीबीगंज, बिथरीचैनपुर, फतेहगंज पूर्वी, देवरनियां, नवाबगंज, बारादरी, विशारतगंज, शीशगढ़ और प्रेमनगर थानों के कर्मचारी शामिल रहे। यह सम्मान पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ भविष्य में भी जनसेवा के लिए प्रेरित करेगा।

Crime in UP: रायबरेली में किसान से मारपीट कर लूटपाट, पुलिस ने कहा लूट…

बरेली पुलिस ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 3132 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

थानावार मोबाइल बरामदगी

कैंट (35), प्रेमनगर (34), भोजीपुरा (33), बारादरी (30), किला (25), बिथरीचैनपुर (24), सुभाषनगर (23), भमौरा (22), फरीदपुर (22), आवला (21), कोतवाली (19), इज्जतनगर (18), बहेड़ी (17), नवाबगंज (16), मीरगंज (14), विशारतगंज (14), सीबीगंज (12), अलीगंज (12), हाफिजगंज (12) सहित कुल 481 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 5 January 2026, 4:31 AM IST