Site icon Hindi Dynamite News

Bareilly News: ई-रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खबर, किया गया बड़ा बदलाव; इन दिन से होंगे लागू

यूपी के बरेली में ई-रिक्शा चालकों के लिए कुछ नियम बदले गए है। ये नियम क्या है और कब से लागू होंगे जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bareilly News: ई-रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खबर, किया गया बड़ा बदलाव; इन दिन से होंगे लागू

बरेली: शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे ई-रिक्शा पर लगाम कस दी गई है। भीड़भाड़ वाले नौ रूटों पर ई-रिक्शा नहीं चलेंगे और 10 रूटों पर एक तरफ से ही जा सकेंगे। नई व्यवस्था एक मई से लागू होगी। एसपी ट्रैफिक ने नियमों का पालन न करने वाले ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। शहर में बड़ी संख्या में बेतरतीब ढंग से दौड़ रहे ई-रिक्शा जाम का बड़ा कारण हैं। डीएम, कमिश्नर की बैठक में कई बार इनका मुद्दा उठ चुका है। पुलिस अफसरों तक शिकायतें भी पहुंची हैं।

10 रूटों पर एकल व्यवस्था लागू

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शहरवासियों को जाम से राहत दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नई व्यवस्था बनाई है। अब भीड़भाड़ वाले इलाकों में रिक्शा नहीं जा सकेंगे। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने नौ प्रमुख रूटों पर ई-रिक्शा के संचालन पर पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी की है। जबकि 10 रूटों पर एकल व्यवस्था लागू की जाएगी। नई व्यवस्था एक मई से लागू होगी। एसपी ट्रैफिक ने सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक कर सभी ई-रिक्शा चालकों को जागरूक करें और नई व्यवस्था का सख्ती से पालन कराएं।

इन रूटों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि किला चौक से कटरा मनराय, श्यामगंज चौक से साहू गोपीनाथ, खलील तिराहा से कुतुबखाना, नावल्टी से कुतुबखाना, साहू गोपीनाथ से कुतुबखाना, सिकलापुर से पटेल चौक, बरेली कॉलेज से नावल्टी, मठ की चौकी से कुतुबखाना और श्यामगंज से साहू गोपीनाथ तक ई-रिक्शा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

वन साइड रूट

चौपुला से नावल्टी वाया खलील तिराहा, नावल्टी से चौपला वाया पेटल चौक, बरेली कॉलेज से नावल्टी वाया सिकलापुर, नावल्टी से सिकलापुर पटेल चौक, सिकलापुर से पटेल वाया बरेली कॉलेज पश्चिमी चौराहा वाया नगर निगम, जंक्शन तिराहा से चौपला, चौपला से जंक्शन तिराहा वाया दामोदर पार्क कचहरी, कोहाड़ापीर से अशोक नगर तिराहा, अशोक नगर से सूद धर्मकांटा, सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर तक सिंगल व्यवस्था लागू होगी।

संकरी सड़कें होने के कारण ई-रिक्शा प्रतिबंधित

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि मुख्य बाजार और संकरी सड़कों पर काफी भीड़ रहती है। साथ ही घनी आबादी और दुकानों की अधिकता होने के कारण हमेशा भीड़ लगी रहती है। साथ ही चालक गलत दिशा से ई-रिक्शा चलाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। जो भी ई-रिक्शा चालक इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version