Barabanki: बाराबंकी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव लाल जी वर्मा, 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बात

समाजवादी पार्टी अब 2027 विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है। इसी क्रम में बाराबंकी में आयोजित ‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस’ एवं ‘आरक्षण दिवस’ के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद लालजी वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 July 2025, 8:44 PM IST

Barabanki: समाजवादी पार्टी अब 2027 विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है। इसी क्रम में बाराबंकी में आयोजित ‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस’ एवं ‘आरक्षण दिवस’ के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद लालजी वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  उन्होंने कहा कि यदि देश के लोकतंत्र को जीवित रखना है तो समाज में व्याप्त सामाजिक और आर्थिक विषमता को खत्म कर समतामूलक समाज का निर्माण करना होगा। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद से वह लगातार संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। लालजी वर्मा ने छत्रपति साहू जी महाराज का उल्लेख करते हुए बताया कि 26 जुलाई 1902 को आरक्षण की ऐतिहासिक शुरुआत हुई थी, जिसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव संविधान सम्मान दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में मना रहे हैं।

वर्मा ने संविधान जलाने की हालिया घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने इसके दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जो उनकी मंशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही बीजेपी का एकमात्र विकल्प है, जो संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मतभेद भुलाकर 2027 की चुनावी तैयारियों में अभी से जुट जाएं ताकि अखिलेश यादव को भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनाया जा सके।

कार्यक्रम को पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, राकेश वर्मा, विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई, पूर्व सांसद रामसागर रावत, विधायक गौरव रावत, पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव और जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि संविधान पर हो रहे हमलों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता इसकी रक्षा के लिए संघर्ष करेगा।

पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने प्राथमिक विद्यालयों की बंदी और शिक्षा के अधिकार में कटौती का मुद्दा उठाते हुए मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लिया। वहीं, विधायक गौरव रावत ने कहा कि सरकारी और संवैधानिक पदों को योजनाबद्ध तरीके से खाली छोड़ा जा रहा है जिससे संविधान की मूल भावना को चोट पहुंच रही है।

कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि संविधान हमारी ढाल है, और इस ढाल को बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता शामिल हुए।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 26 July 2025, 8:44 PM IST