Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: यहां लगा है गंदगी का अबार, इस गांव में सफाई कर्मियों दिखे नदारत

बाराबंकी के हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत मौथरी में सफाई कर्मियों की लगातार गैरहाजिरी के कारण गांव व प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार लग गया है। गांव की गलियों में कूड़ा-करकट जमा होने से नालियां पूरी तरह से चोक हो चुकी हैं, जिससे जलभराव की समस्या भी विकराल रूप धारण कर चुकी है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Barabanki News: यहां लगा है गंदगी का अबार, इस गांव में सफाई कर्मियों दिखे नदारत

Barabanki: बाराबंकी के हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत मौथरी में सफाई कर्मियों की लगातार गैरहाजिरी के कारण गांव व प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार लग गया है। गांव की गलियों में कूड़ा-करकट जमा होने से नालियां पूरी तरह से चोक हो चुकी हैं, जिससे जलभराव की समस्या भी विकराल रूप धारण कर चुकी है। बच्चों के स्कूल परिसर में भी गंदगी फैली हुई है और जगह-जगह घास उग आई है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।

राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त जैसे महत्वपूर्ण अवसर से कुछ ही दिन पहले इस स्थिति ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारी महीनों से गांव में नहीं दिखे, जिससे सफाई का कोई काम नहीं हो रहा। नालियों की सफाई न होने से बारिश के दिनों में जलभराव हो जाता है, जिससे सड़कें और गलियां गंदगी व कीड़े-मकौड़ों से भर जाती हैं। इस कारण बच्चों और गांव के लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत के स्थानीय लोग हाशिम, गुलजार, लायकराम, विजय, विनोद वर्मा और अंकित कुमार ने बताया कि सफाईकर्मियों की उपस्थिति बिल्कुल न के बराबर है। कई बार उन्होंने अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि सफाईकर्मी स्थानीय प्रशासन के संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़कर बाबू बन बैठे हैं।

स्कूल परिसर में फैली गंदगी के कारण बच्चों को संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रधान से भी शिकायत की, लेकिन उनका कहना है कि समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व से पहले सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए ताकि गांव और स्कूल परिसर स्वच्छ और सुरक्षित बने।

BOB बैंक में 400 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया शुरू, यहां जानें वैकेंसी की पूरी डिटेल्स

इस समस्या ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ग्राम स्तर पर सफाईकर्मियों की सक्रियता और प्रशासनिक सतर्कता आवश्यक है। यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो इससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है और राष्ट्रीय पर्व की पावनता भी प्रभावित होगी।

जमाकर्ताओं के हित में आरबीआई की अनूठी पहल, दरियाबाद में दिखा असर

Exit mobile version