Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: 25 लाख लेकर तीन लोगों का थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र, जानें पूरा मामला

सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक गिरोह ने तीन लोगों से 25 लाख रूपए जमा करा लिए और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व्हाटसएप पर भेज दिया। ट्रेनिंग पर बुलाए जाने पर भुक्तभोगियों को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई।
Published:
Barabanki News: 25 लाख लेकर तीन लोगों का थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र, जानें पूरा मामला

बाराबंकी:  सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक गिरोह ने तीन लोगों से 25 लाख रूपए जमा करा लिए और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व्हाटसएप पर भेज दिया। ट्रेनिंग पर बुलाए जाने पर भुक्तभोगियों को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई। आरोपियों से पैसा वापस मांगा तो उल्टा पीड़ितों को ही मारपीटा और धमकाया गया। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली नगर पुलिस ने एसपी के आदेश पर सात लोगों को नामज किया है।

क्या है पूरा मामला

कोतवाली नगर के नूरपुर गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र छोटू ने बताया बताया कि मित्र विजय कुमार स्पेन्शर रीटेल प्रा.लि. फन रिब्लिक माल गोमती नगर में काम करता था वहीं लखनऊ के मानकनगर बुद्वेश्वर निवासी धनीराम पुत्र मोतीलाल भी काम करता था। जिसने विजय को फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में पैसे लेकर लोगों की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। संतोष ने बताया कि विजय के बताने के बाद हम लोगों ने सलाह मशविरा करके तीन लोगों की नौकरी दिलानें के लिए धनीराम से बात की जिस पर उसने 25 लाख रूपए देने को कहा है। संतोष ने बताया कि कई बार में उसने व उसके साथी विजय कुमार, प्रदीप कुमार और अमन ने बलिया के चेतन चौबे पुत्र राजगिरी चौबे निवासी चौबे छपरा, जिला बलिया, गजियाबाद के अमित कुमार शर्मा, रेश्मा खातून व आलोक कुमार वर्मा के बताए बैंक खातों में अलग-अलग किश्तों में 25 लाख 48 हजार 175 रूपए जमा करा दिया गया।

धोखाधड़ी होने की आशंका…

व्हाटसएप पर भेजा फर्जी नियुक्ति पत्रः संतोष ने बताया कि भुगतान करने के बाद 15 दिन बाद अनुज गौतम को पोस्ट आफिस तथा उनके दोनों भाईयों को प्रदीप कुमार व अमन कुमार को रेलवे भर्ती बोर्ड को फर्जी ट्रेनिंग लेटर व्हाटसएप पर भेज दिया। जिसके बाद आरोपियों ने कानपुर पोस्ट आफिस के पास अनुज व अमन को ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया। वहां पहुंचने के बाद अनुज व अमन को वहां की परिस्थितियां देख कर उनके साथ धोखाधड़ी होने की आशंका हुई।

Barabanki News: दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने भाई बहन के साथ किया ये हाल, जानें क्या है पूरा मामला

अधिकारियों से शिकायत करने की बात…

पैसा वापस मांगने पर मारपीट कर धमकायाः संतोष ने बताया कि आशंका होने पर हमने धनीराम से पूछताछ की तो उसने कुछ समय में पैसा वापस करने का आश्वासन दिया। कई बार पैसा मांगने पर फोन बंद कर लेना और घर जाने पर टाल मटोल करता रहा। आरोप है कि आरोपियों ने 08 अगस्त को 11 बजे एकराय होकर आरोपियों ने उसे सफेदाबाद पुल पर मिलने के बुलाया। जहां पीड़ित ने आरोपियों से पैसा वापस करने को कहा नहीं देने पर आला अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। आरोप है कि शिकायत करने की बात पर आग बबूला हुए आरोपियों ने उसने मारना पीटना शुरू कर दिया और शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी दी। आसपास के लोग शोर सुनकर पहुंचें तो आरेापी भाग गए।

सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी

भोले भाले लोगों को फंसाते है जाल मेंः संतोष के अनुसार आशंका होने पर हम लोगों ने गहना से जानकारी शुरू की तो पता चला कि धनीराम, चेतन चौबे, आलोक कुमार वर्मा, अमित कुमार शर्मा, संदीप आदि सीधे साधे लोगों को अपने जाल में फंसातें है, और सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करते हैं।

एसपी से लगाई गुहारः पीड़ित संतोष ने इस मामले में एसपी अर्पित विजय वर्गीय को शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने कोतवाली नगर पुलिस को आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। नगर कोतवाल आरके राना ने बताया कि एसपी के आदेश पर सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version