Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: बिजली के पोल पर उतरा करंट, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

जनपद में रविवार को दुखद घटना सामने आयी है।  महादेव चौकी के पास बिजली के पोल पर करंट उतरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Barabanki News: बिजली के पोल पर उतरा करंट, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

बाराबंकी: जनपद में रविवार को दुखद घटना सामने आयी है।  महादेव चौकी के पास बिजली के पोल पर करंट उतरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

मामला रामनगर थाना क्षेत्र के महादेव चौकी के सामने का है। मृतकों की पहचान गुलरिहा त्रिलोकपुर निवासी हौसला ( 30)  और संजय पुत्र नन्हा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार महादेव चौकी के पास एक बिजली का पोल लगा हुआ था। रविवार सुबह से ही  तेज बारिश हो रही थी जिसके चलते पुल के नीचे जल भराव हो गया। जिससे इस जल भराव में पोल से करंट उतर गया।

जल भराव में करंट उतरने से गुलरिहा त्रिलोकपुर निवासी हौसला उम्र 30 वर्ष करंट की चपेट में आ गए जिन्हें बचाने के लिए संजय पुत्र नन्हा जल भराव में उतर गए जिससे कि दोनों लोग करंट की चपेट में आ गए।

स्थानीय निवासी आनंद ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी जिससे बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। आनन-फानन में दोनों लोगों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि इस पोल में काफी दिनों से करंट उतरने की समस्या थी जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान और बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से की गई लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा दो लोगों को अपनी जान चुकानी पड़ी।

विद्युत विभाग की लापरवाही ने दो लोगों की जान ले ली। ग्राम प्रधान और बिजली विभाग के कर्मचारियों के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है। उधर मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version