Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: कांवरियों और पुलिस में गाड़ी ले जाने को लेकर विवाद, जमकर हुआ बवाल

औसानेश्वर मंदिर मोड़ पर कांवरियों ने गाऔसानेश्वर मंदिर मोड़ पर कांवरियों ने गाड़ी ले जाने के विवाद में कांस्टेबल पर थप्पड़ मारने के आरोप। जिसके बाद आक्रोशित कांवरियों ने हैदरगढ़ कोठी मार्ग पर प्रदर्शन करते मार्ग को जाम कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश विश्वकर्मा और सीओ समीर सिंह पुलिस बल के साथ कांवरियों को समझाने पहुंचे।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Barabanki News: कांवरियों और पुलिस में गाड़ी ले जाने को लेकर विवाद, जमकर हुआ बवाल

Barabanki: बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत औसानेश्वर मंदिर मोड़ पर शुक्रवार करीब 3 बजे गाड़ी ले जाने से रोकने पर कांवरियों और कांस्टेबल के बीच विवाद हो गया। इसी बीच आरोप है कि कांस्टेबल ने एक कांवरिया को थप्पड़ मार दिया।

जिसके बाद आक्रोशित कांवरियों ने हैदरगढ़ कोठी मार्ग पर प्रदर्शन करते मार्ग को जाम कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश विश्वकर्मा और सीओ समीर सिंह पुलिस बल के साथ कांवरियों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं करीब 1 घंटे तक चले बवाल के बीच दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी नजर आई।

पीड़ित कांवरिया की पहचान रामपुर पवारा थाना शिवरतनगंज निवासी पिंटू मौर्या के रूप में हुई है। विवाद तब शुरू हुआ जब सिपाही ने कांवड़ियों को खाना और पानी की गाड़ी ले जाने से रोका। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई और सिपाही ने कांवड़िया को थप्पड़ मार दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम राजेश विश्वकर्मा और सीओ हैदरगढ़ समीर सिंह मौके पर पहुंचे। कांवरियों ने सिपाही से माफी की मांग की। एक घंटे तक चले चक्काजाम के कारण मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। अधिकारियों ने कांवरियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

Exit mobile version