एटा में बार एसोसिएशन चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है।

Etah: एटा में बार एसोसिएशन चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। प्रशासन की सक्रियता से अधिवक्ताओं में भरोसा दिखाई दे रहा है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ संपन्न होगी।
आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) एटा श्वेताभ पाण्डेय ने कचहरी परिसर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान स्थल, प्रवेश और निकास मार्ग, बैरिकेडिंग व्यवस्था तथा पुलिस बल की तैनाती का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एएसपी ने हर उस बिंदु पर ध्यान दिया, जहां से भीड़ नियंत्रण या कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी।
आईएएस संजीव खिरवार को बनाया गया MCD कमिश्नर, जानिये उनसे जुड़ा दिल्ली का ये बड़ा विवाद
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान सतर्कता और निष्पक्षता सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
एएसपी श्वेताभ पाण्डेय ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी प्रकार की अव्यवस्था, विवाद या अप्रिय घटना की स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और किसी भी हाल में चुनाव प्रक्रिया बाधित नहीं होनी चाहिए।
प्रशासन की इस सक्रियता और सतर्कता से बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में सुरक्षा और निष्पक्षता को लेकर भरोसा बढ़ा है। अधिवक्ताओं का कहना है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी से चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की उम्मीद है।
प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कचहरी परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा और वरिष्ठ अधिकारी लगातार निगरानी करते रहेंगे। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बार एसोसिएशन चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो और किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो।