बलरामपुर: थाना लालिया क्षेत्र के अमहवा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बबूल के पेड़ से एक शव लटकता दिखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमहवा गांव निवासी 20 वर्षीय मंगल यादव गुजरात में मजदूरी का काम करता था। बीते रविवार को वह लगभग चार माह बाद गांव आया था।
मंगल यादव के पिता रामनरेश ने बताया कि उसका बेटा बीते रविवार की शाम घर से खाना खा कर यह बता के निकला था कि वह टहलने जा रहा है। काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन उसका पता नहीं चला।
सोमवार की सुबह शौच गए लोगों ने गांव के दक्षिण दिशा की तरफ खेत में बबलू के पेड़ से शव लटकता दिखाई पड़ा। यह सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैली और वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई। मृतक की पहचान रामनरेश ने अपने पुत्र मंगल
यादव के रूप में किया।
प्रधान अतिकुर्रहमान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ललिया सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
पेड़ से शव लटकता मिलने पर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।