Bahraich Animal Attack: जंगली जानवर का कहर, मां के पास सो रहे मासूम को बनाया शिकार; क्षेत्र में मचा हड़कंप

कला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 3 June 2025, 3:18 PM IST

बहराइच: जिले के महसी तहसील क्षेत्र के थाना हरदी अंतर्गत गदामार कला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। बीती रात अज्ञात जंगली जानवर ने घर में घुसकर दो वर्षीय मासूम आयुष को मां के पास से उठाकर ले गया और जंगल में उसका शिकार बना डाला। सुबह उसका शव क्षत-विक्षत हालत में गांव से करीब एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, फखरपुर थाना क्षेत्र के कोठवल कलां, मौजा तौखली पुरवा निवासी खुशबू अपने दोनों बच्चों आयुष (2 वर्ष) और नेहा (1 वर्ष) के साथ मायके गढ़ी पुरवा, गदामार कला गांव आई हुई थी। वह अपने बच्चों के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। देर रात एक अज्ञात जंगली जानवर घर में घुस आया और मां के पास सो रहे आयुष को उठा ले गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां जागी और शोर मचाया। आवाज सुनकर गांववाले भी मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू की गई।

जंगली जानवरों को एक शव खाते देखा

पुलिस को भी सूचना दी गई और गांव के लोग रातभर तलाशी में जुटे रहे। सुबह लगभग 5 बजे एक किसान ने गन्ने के खेत में तीन जंगली जानवरों को एक शव खाते हुए देखा। शोर मचाकर जानवरों को वहां से खदेड़ा गया, लेकिन तब तक मासूम आयुष के दोनों हाथ और एक पैर को जानवर खा चुके थे। शव की हालत बेहद दर्दनाक और क्षत-विक्षत थी।

वन विभाग ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों और गांववालों का कहना है कि हमला करने वाला जानवर संभवतः भेड़िया था। वन विभाग के डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि प्रथम दृष्टया यह हमला किसी जंगली जानवर का ही प्रतीत हो रहा है।

गांव में पसरा मातम

इस भयावह घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और लोग सहमे हुए हैं। परिजनों की हालत बदहवासी में है। प्रशासन और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और छोटे बच्चों को अकेले बाहर न छोड़ने की अपील की है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

Location : 
  • Bahraich

Published : 
  • 3 June 2025, 3:18 PM IST

No related posts found.