बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से मंदिर में विवाह किया। धर्म परिवर्तन के बाद युवती ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही। वायरल वीडियो के बाद दंपती ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

वायरल वीडियो में युवती का दावा (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Budaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से अंतरधार्मिक विवाह का एक मामला सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मुस्लिम समुदाय की युवती ने हिंदू युवक के साथ मंदिर में विवाह कर लिया। विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवती अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन और शादी करने की बात कहती नजर आ रही है। शादी के बाद दंपती ने अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, मुस्लिम समुदाय की युवती नूर बी और उसी गांव के रहने वाले युवक राजकुमार के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन धर्म अलग-अलग होने के कारण उनके रिश्ते को लेकर युवती के परिजन नाराज रहते थे। परिजनों की असहमति के चलते दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी को युवती ने हिंदू धर्म अपनाते हुए मंदिर में युवक राजकुमार के साथ सात फेरे लिए।
Badaun News: बदायूं में पानी की किल्लत ने बढ़ाई परेशान, नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन
धर्म परिवर्तन के बाद नूर बी ने अपना नाम बदलकर माही कश्यप रख लिया। विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मंदिर में संपन्न हुआ। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में माही कश्यप यह कहते हुए नजर आ रही है कि उसने अपनी इच्छा से सनातन धर्म अपनाया है और किसी भी प्रकार का दबाव या जोर-जबरदस्ती उस पर नहीं की गई। उसका कहना है कि वह राजकुमार से पहले से प्रेम करती थी और उसी के साथ शादी करना चाहती थी।
माही कश्यप ने वायरल वीडियो में यह भी कहा है कि उसके परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे और इसी वजह से उसे घर छोड़ना पड़ा। उसने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह बालिग है और अपने फैसले लेने में सक्षम है। उसने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता और परिजन इस विवाह से नाराज हैं और उसे तथा उसके पति को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
शादी के बाद माही कश्यप और उसके पति राजकुमार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। वीडियो में माही कश्यप यह भी कहती सुनाई दे रही है कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए उसके माता-पिता जिम्मेदार होंगे।
Badaun News: बदायू में शराबी युवक का खौफनाक कदम; पेट्रोल डालकर किया ये काम
इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर भी चर्चा तेज हो गई है। पुलिस का कहना है कि उन्हें सुरक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र मिला है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों बालिग हैं और यदि उन्होंने अपनी मर्जी से विवाह किया है तो कानून के तहत उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी। फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही जा रही है।