बदायूं के सांसद आदित्य यादव का मैनपुरी दौरा, डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में क्या कहा? देखें वीडियो

समाजवादी पार्टी के बदायूं से सांसद आदित्य यादव शनिवार को मैनपुरी पहुंचे। उन्होंने करहल स्थित एक दीदी गेस्ट हाउस में चल रहे शादी समारोह में शामिल होकर परिवार और मेहमानों को शुभकामनाएं दी। समारोह के बाद आदित्य यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ से विशेष बातचीत की।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 November 2025, 4:22 PM IST
Mainpuri: समाजवादी पार्टी के बदायूं से सांसद आदित्य यादव शनिवार को मैनपुरी पहुंचे। उन्होंने करहल स्थित एक दीदी गेस्ट हाउस में चल रहे शादी समारोह में शामिल होकर परिवार और मेहमानों को शुभकामनाएं दी। समारोह के बाद आदित्य यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ से विशेष बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर आदित्य यादव ने कहा कि नतीजों ने कई आशंकाओं और सवालों को जन्म दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में कई खामियां देखने को मिलीं, जिससे जनता में संशय पैदा हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की समर्थक है और भविष्य में भी चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 17 November 2025, 4:22 PM IST