Site icon Hindi Dynamite News

अजरौली हत्या कांड; कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में किसान केशपाल सिंह की हत्या को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से घटना की जानकारी ली।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
अजरौली हत्या कांड; कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Fatehpur: फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में किसान केशपाल सिंह की हत्या को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से घटना की जानकारी ली।

परिवारजनों ने कांग्रेस नेताओं को बताया कि यह हत्या चुनावी रंजिश का नतीजा है और आरोपी को सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अपराधी बेखौफ हैं।

जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण पूरी तरह विफल हो चुका है। उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। वहीं, शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता खुलेआम कानून हाथ में ले रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

गौरतलब है कि 26 अगस्त की रात सोते समय केशपाल सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही और आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है।

इस मौके पर शेख एजाज अहमद, कलीम उल्ला सिद्दीकी, इंजीनियर देवी प्रकाश दुबे, माधुरी रावत, ओम प्रकाश गिहार समेत कई नेता मौजूद रहे। नेताओं ने परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Exit mobile version