Video: अयोध्या में शराब की दुकान में चोरी, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

एक शराब की दुकान में बीती रात चोरों ने सेंध लगाते हुए नकदी और महंगी शराब की कई बोतलें चुरा लीं। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब दुकान खोलने पहुंचे, देखें पूरा वीडियो

Updated : 4 July 2025, 6:31 PM IST

अयोध्या: साहबगंज स्थित एक शराब की दुकान में बीती रात चोरों ने सेंध लगाते हुए नकदी और महंगी शराब की कई बोतलें चुरा लीं। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब दुकान खोलने पहुंचे कर्मचारी ने अंदर सामान बिखरा देखा और तत्काल मैनेजर को सूचना दी। दुकान के मैनेजर विष्णु गुप्ता ने बताया कि वह रात करीब 9 बजे दिनभर की बिक्री का कैश लेकर चले गए थे। सुबह कर्मचारी ने दुकान में अव्यवस्था की सूचना दी। जांच करने पर पता चला कि चोर काउंटर में रखी नकदी और कई महंगी शराब की बोतलें ले उड़े हैं। उन्होंने बताया कि चुराई गई शराब की मात्रा का सही आकलन स्टॉक मिलान के बाद ही हो सकेगा। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व फारेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। चौकी प्रभारी साहबगंज संतोष मौर्या ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना किया गया है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Ayodhya

Published : 
  • 4 July 2025, 6:31 PM IST