Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया में मंगलवार एक गोलीकांड गांव में सनसनी फैला दी। औरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने अपने बहनोइ को गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे गंभीर हालात में अस्पताल ले गई जहा से उसे सैफई रिफर कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव अटा की मडैया निवासी 30 वर्षीय देवेंद्र पुत्र विजयनारायन बाइक मिस्त्री है। मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे वह घर से खाना खाकर गांव के पास में कुछ दूरी पर स्थित सड़क पर टहलने चला गया था, इसी बीच तुर्कीपुर गांव निवासी दीपक पुत्र राममिलन वहां आया और उसके गोली मार दी जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
फ़ायर कि आवाज सुन ग्रामीण दौड़ पड़े जिन्हें देख दीपक भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल फोर्स के साथ पहुंच गए और घायल को चिचौली सौ शैया ले गए जहाँ से उसे सैफई रिफर कर दिया गया। घटना को लेकर बयाया जा रहा है कि देवेंद्र ने तीन साल पूर्व दीपक की बहन काजल से लव मैरिज की थी तभी से दीपक और उसका परिवार देवेंद से रंजिश मानता था। मौका लगाकर इंतजार कर रहे आरोपी दीपक ने अपने ही बहनोई को ही निशाना बना लिया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई और आरोपी की तलाश कर रही हैं।