अजरौली हत्या मामले में अपना दल भी कूदा, मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग

फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावां गांव में बीते दिनों हुए एक दर्दनाक हत्या कांड को लेकर अपना दल ने गहरी नाराजगी जताई है। इस मामले में जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक परिवार पर हमला नहीं, बल्कि पूरे कुर्मी समाज की सुरक्षा पर सवाल उठाता है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 August 2025, 2:42 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावां गांव में बीते दिनों हुए एक दर्दनाक हत्या कांड को लेकर अपना दल ने गहरी नाराजगी जताई है। इस मामले में जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक परिवार पर हमला नहीं, बल्कि पूरे कुर्मी समाज की सुरक्षा पर सवाल उठाता है।

घटना 26 अगस्त की है, जब अजरौली पल्लावां गांव निवासी 65 वर्षीय केशपाल पटेल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस हमले में रिटायर्ड पुलिसकर्मी वीरभान पटेल और किसान रामलखन पटेल भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, इस वारदात के पीछे श्यामजी पाण्डेय पुत्र कैलाश पाण्डेय का नाम सामने आया है। पूरा गांव इस घटना से दहल उठा है और कुर्मी समाज में इस हिंसा को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है।

अपना दल के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि यह केवल एक परिवार पर हमला नहीं है, बल्कि इससे समाज के व्यापक वर्ग की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लग गया है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक समाज का आक्रोश शांत नहीं होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में शीघ्र विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की मांग की है ताकि घटना की न्यायपूर्ण जांच हो सके।

इसके साथ ही शैलेन्द्र पटेल ने सरकार से आग्रह किया है कि आरोपितों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) या राज्य सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत निरुद्ध किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने घायलों का बेहतर इलाज सरकार के खर्च पर कराने की भी मांग की है। मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और सुरक्षा प्रदान करना भी उनका प्रमुख सुझाव है ताकि परिवार के लोग भयमुक्त होकर जीवन यापन कर सकें।

अपना दल का कहना है कि हाल के दिनों में कुर्मी समाज के लोगों पर हमले और हत्याओं की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे समाज में असामाजिक तत्वों के बढ़ते प्रभाव का पता चलता है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगा।

फतेहपुर में मॉडल बार एसोसिएशन चुनाव कड़ी सुरक्षा में शुरू, अधिवक्ताओं में उत्साह

मौके पर राजेश कुमार, विपिन कौशल , सर्वेश पटेल, बृजेश पाल ,रामराज पाल , अरुण पटेल, रवि साहू सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Fatehpur Crime: फतेहपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर, लाखों के जेवरात और नकदी बरामद

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 29 August 2025, 2:42 PM IST