Site icon Hindi Dynamite News

Incident In Raebareli: जर्जर दीवार गिरने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, जानिये पूरा मामला

रायबरेली में उस वक्त हड़कंप मचा जब बारिश के कारण एक दीवार अचानक गिरी गई, जिसमें दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Incident In Raebareli: जर्जर दीवार गिरने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, जानिये पूरा मामला

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक हैरत अंगेज कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि बछरावां थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसे अस्पताल ले गए तो मेडिकल परीक्षण के दौरान उनकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेहगो पश्चिम गांव में बीती रात हुई भारी बरसात के चलते पक्की दीवार गिरने से एक बुजुर्ग उसके नीचे दब गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

ये है पूरा माजरा
जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि वैजनाथ पुत्र बंशीलाल निवासी सेहगो पश्चिम गांव अपने खेत मे धान की रोपाई कराने के लिए गांव में मजदूर ढूढ़ने गया हुआ था। जैसे ही वह स्थानीय गांव निवासी महादेव पुत्र अयोध्या प्रसाद के दरवाजे पर पहुंचा तभी महादेव के घर की पक्की दीवार जो काफी से जर्जर अवस्था में थी। वह वैजनाथ के ऊपर भर भरा कर गिर पड़ी।

ग्रामीणों ने की बुजुर्ग की मदद
जिससे वैजनाथ उसके नीचे दब गया और उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और अन्य लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने दीवार का मलबा हटाकर नीचे से कड़ी मश्शकत के बाद बुजुर्ग को बाहर निकाला। वहीं ग्रामीणों ने तुरंत महादेव के परिजनों को सूचना भी दे दी।

इलाज के दौरान हुई मौत
सूचना पर पहुंचे महादेव के परिजनों ने निजी वाहन से वैजनाथ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। जहां मौजूद इमरजेंसी चिकित्सक भावेश यादव ने वैजनाथ को प्राथमिक परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया। वैजनाथ की मौत से उसके पारिवारिक जनों में कोहराम मचा हुआ है।

अन्य घटना
ऐसा ही एक हादसा बरेली जनपद में हुआ, जहां दीवार गिरने से किशोर की मौत हो गई। बता दें कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तेज बारिश के चलते अचानक दीवार गिर गई, जिसमें कक्षा नौ का छात्र की मृत्यु हो गई। वहीं उसका छोटा भाई घायल हो गया। जैसे ही पुलिस की घटना की सूचना मिली वह तुरंत मौके स्थल पर पहुंची और बचाव व राहत कार्य में जुट गई।

Exit mobile version