Site icon Hindi Dynamite News

Amroha News: अमरोहा में फिर गूंजा धमाका! अचानक ये क्या हुआ? मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में अचानक अफरा तफरी मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Amroha News: अमरोहा में फिर गूंजा धमाका! अचानक ये क्या हुआ? मचा कोहराम

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में स्थित एक लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार महिलाएं शामिल हैं। जबकि कई अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राहत कार्य शुरू किया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। फैक्ट्री में विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फैक्ट्री हापुड़ निवासी सैफुर रहमान के नाम पर लाइसेंस प्राप्त थी और वही इसे संचालित कर रहा था। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे अचानक ब्लास्ट की सूचना मिली, जिस पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम तत्काल घटनास्थल पर भेजी गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

कार्यप्रणाली की भी जांच

विस्फोट के ठीक कारणों की जांच जारी है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने फैक्ट्री के लाइसेंस, सुरक्षा मानकों और कार्यप्रणाली की भी जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख और संवेदना प्रकट की है। सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को समुचित इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

फैक्ट्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी निधि गुप्ता और एसपी ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई। यह हादसा एक बार फिर राज्य में चल रही फैक्ट्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

महराजगंज: कीड़े से कैसे निकलता है रेशम, बनारस-बंगाल में बनते हैं कीमती कपड़े, महिलाओं का अहम प्रशिक्षण

 

Exit mobile version