Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी से बड़ी खबर: सहकारी समिति में खाद वितरण में धांधली का आरोप, किसानों ने किया प्रदर्शन

बाराबंकी में टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने खाद वितरण में धांधली के विरोध में धरना दिया। किसानों ने समिति सचिव और सहायक पर कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों के आश्वासन पर देर शाम धरना समाप्त हुआ।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
बाराबंकी से बड़ी खबर: सहकारी समिति में खाद वितरण में धांधली का आरोप, किसानों ने किया प्रदर्शन

Barabanki: जनपद के रामसनेहीघाट क्षेत्र के बिझला गांव स्थित साधन सहकारी समिति में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब किसानों ने खाद वितरण में भ्रष्टाचार और कालाबाजारी के खिलाफ जमकर धरना-प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने समिति के सचिव व सहायक पर मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया और दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

घंटों लाइन में खड़े रहे किसान

शुक्रवार को सैकड़ों किसान डीएपी खाद लेने के लिए समिति पहुंचे, लेकिन घंटों लाइन में लगने के बाद भी उन्हें दो-दो बोरियां तक खाद नहीं मिल सकीं। किसानों का आरोप है कि समिति सचिव शिवशंकर मिश्रा ने अपने चहेतों और परिचितों को पहले खाद दे दी, जबकि जरूरतमंद किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। किसानों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सचिव पर लापरवाही और पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की।

बाराबंकी में सड़क किनारे मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

वीडियो वायरल होते ही भड़के किसान

शनिवार सुबह जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, भाकियू (टिकैत) गुट के पदाधिकारी और किसान कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समिति सचिव से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी खाद की जानकारी मांगी, लेकिन इस दौरान सचिव और सहायक ने कार्यालय में ताला बंद कर वहां से फरार हो गए। इस घटना से नाराज किसानों ने समिति के गेट पर धरना शुरू कर दिया।

“जरूरतमंद किसानों को नहीं मिल रही खाद”

धरने पर बैठे किसान नेताओं ने कहा कि जिले में इस समय आलू की बुवाई और गेहूं की तैयारी चल रही है, लेकिन खाद की भारी किल्लत है। उन्होंने बताया कि जिले की अधिकांश समितियों पर एनपीके खाद और डीएपी दोनों नदारद हैं। किसान नेता संतोष शुक्ला ने कहा, “जरूरतमंद किसान सुबह से शाम तक लाइन में लगे रहते हैं, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिलती। सचिव और बाबू मिलकर ट्रकों से खाद गायब कर रहे हैं। यह किसानों के साथ सीधा अन्याय है।”

बाराबंकी में खंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, बच्चों ने दिखाई खेल में रुचि 

मौके पर पहुंचे एडीओ और अपर जिला सहकारी अधिकारी

धरने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एडीओ कोआपरेटिव आशाराम वर्मा और अपर जिला सहकारी अधिकारी आशीष कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों ने कहा कि खाद वितरण में अनियमितता के आरोपों की गंभीर जांच कराई जाएगी।

जिले में खाद संकट गहराता जा रहा

बाराबंकी जिले में इस समय किसान आलू, सरसों और गेहूं की बुवाई में जुटे हुए हैं, लेकिन खाद की कमी ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। कई समितियों पर एनपीके, डीएपी और यूरिया की आपूर्ति ठप पड़ी है। किसानों का कहना है कि वे दिनभर लाइन में लगने के बावजूद खाली हाथ लौट रहे हैं।

Exit mobile version