Aligarh Double Murder: अलीगढ में दोहरे हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

अलीगढ़ जनपद के कोतवाली खैर क्षेत्र अंतर्गत बरखा पुलिस चौकी के पास उदयपुर मार्ग पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सुनसान इलाके में खेतों के बीच खड़ी एक काले रंग की कार के अंदर दो युवकों के शव मिले।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 December 2025, 5:15 PM IST

Aligarh: अलीगढ़ जनपद के कोतवाली खैर क्षेत्र अंतर्गत बरखा पुलिस चौकी के पास उदयपुर मार्ग पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सुनसान इलाके में खेतों के बीच खड़ी एक काले रंग की कार के अंदर दो युवकों के शव मिले। यह कार सोमना रोड स्थित उदयपुर गांव के पास दोपहर करीब दो बजे से खड़ी बताई जा रही थी।

ग्रामीणों को हुआ शक

खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने पहले इसे किसी प्रॉपर्टी डीलर की कार समझा। लेकिन शाम करीब पांच बजे तक कार के यूं ही खड़े रहने पर संदेह हुआ। जब ग्रामीण पास पहुंचे तो देखा कि कार के शीशों पर प्लास्टिक के बोरे लगे थे और वाहन बाहर से लॉक था। झांकने पर अंदर दो युवकों के शव दिखाई दिए, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

Uttar Pradesh: अलीगढ़ में खनन माफियाओं का आतंक, पुलिस बनी मूकदर्शक

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर

सूचना मिलते ही एसएसपी नीरज कुमार जादौन, संबंधित थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। कार का दरवाजा खोलकर दोनों शवों को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में गर्दन के आसपास चोट के निशान पाए गए, जिससे गोली मारकर हत्या की आशंका जताई गई।

मृतकों की पहचान

कार नंबर के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। काफी प्रयासों के बाद मृतकों की पहचान थाना बन्नादेवी क्षेत्र के गांव ताजपुर रसूलपुर निवासी 32 वर्षीय बॉबी और 24 वर्षीय मोहित के रूप में हुई। पहचान की पुष्टि के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और पंचायतनामा भरते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।

Aligarh News: एएमयू के शिक्षक दानिश हिलाल की हत्या, गोलीबारी के दौरान भगदड़ मच गई

जांच के लिए गठित हुई टीमें

एसएसपी ने दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमें गठित की हैं। ये टीमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने, कॉल डिटेल्स और आपसी रंजिश समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस का बयान

एसपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। मामले में सभी पहलुओं पर जांच जारी है और दोषियों की तलाश की जा रही है।

Unnao Rape Case Video: मुख्यारोपी कुलदीप सेंगर की जमानत पर दिल्ली में उबाल, हाईकोर्ट के खिलाफ नारी शक्ति का हंगामा

इलाके में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता देखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 26 December 2025, 5:15 PM IST