Aligarh Crime: पुलिस की मौजूदगी में दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट, कई घायल; जानें पूरा मामला

जनपद अलीगढ़ में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के तस्वीर महल इलाके में दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। हैरानी की बात यह रही कि यह पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, लेकिन काफी देर तक उपद्रवी छात्र बेखौफ होकर एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला करते रहे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 25 December 2025, 8:34 PM IST

Aligarh: जनपद अलीगढ़ में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के तस्वीर महल इलाके में दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। हैरानी की बात यह रही कि यह पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, लेकिन काफी देर तक उपद्रवी छात्र बेखौफ होकर एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला करते रहे।

पुलिस की मौजूदगी में हिंसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो छात्र गुटों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे और डंडे चले। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हालात को काबू में करने में असहाय नजर आए। भीड़ बढ़ती देख कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Barabanki Murder: बाराबंकी में भाई ने भाई की हत्या, जमीन विवाद में पीट-पीटकर मारा

छह छात्र घायल, इलाके में दहशत

इस झड़प में कुल छह छात्र घायल हो गए, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

100 मीटर की दूरी पर SSP कार्यालय

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जहां यह पूरी घटना हुई, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर एसएसपी कार्यालय और पुलिस कंट्रोल रूम स्थित है। इसके बावजूद छात्र गुट काफी देर तक खुलेआम मारपीट करते रहे। इस घटना ने अलीगढ़ पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Badaun Crime: पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल

पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सख्ती दिखाई जाती तो हालात इतने बिगड़ते नहीं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे, जिससे छात्रों के हौसले और बढ़ गए। लोगों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो भविष्य में ऐसे मामले और बढ़ सकते हैं।

Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में भालू ने महिला पर किया हमला, हालत गंभीर

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मारपीट में शामिल छात्रों की पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी फिलहाल यह घटना अलीगढ़ में कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल बनकर सामने आई है, जिससे आम जनता में रोष और चिंता दोनों देखी जा रही है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 25 December 2025, 8:34 PM IST