Site icon Hindi Dynamite News

Aligarh Crime News: पुरानी रंजिश बनी हिंसा का कारण,पुलिस पर लगा लापरवाही के आरोप

केरन रायपुर खास गांव में एक बार फिर पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Aligarh Crime News: पुरानी रंजिश बनी हिंसा का कारण,पुलिस पर लगा लापरवाही के आरोप

अलीगढ़: केरन रायपुर खास गांव में एक बार फिर पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोग जब बाजार गए हुए थे, तभी आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। बीच बाजार में हुई इस मारपीट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हमले में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भी नहीं भेजा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घायल व्यक्तियों ने किसी तरह जान बचाकर मौके से भागते हुए स्थानीय थाना पालीमुकीमपुर में शरण ली और हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर तो ले ली, मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी उनका मेडिकल परीक्षण नहीं करवाया। घायल पीड़ित रात 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक थाने के बाहर बैठकर इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस ने यह कहकर उन्हें लौटा दिया कि अब मेडिकल सुबह ही होगा।

पुलिस ने नहीं की कोई ठोस कार्रवाई

पीड़ितों ने बताया कि यह विवाद खेत की मेड़ को लेकर पहले से ही चला आ रहा है और कुछ दिन पहले भी इन दबंगों ने उनके साथ मारपीट की थी। इसके बावजूद पुलिस ने पहले भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि आरोपी पक्ष की पुलिस से सांठगांठ है, जिसके चलते बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हो रही है।

मीडिया के माध्यम से लगाई न्याय की गुहार

पीड़ितों ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है और प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश है और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि घायलों को न्याय मिले और दोषियों को सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।

फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ये सीधा – साधा प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। लोगों में भी पुलिस के इस रवैया पर भारी आक्रोश है।

Exit mobile version