Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव को जन्मदिन पर अनूठा गिफ्ट, 40 फीट ऊंची दीवार पर बनवाई भव्य तस्वीर

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर प्रयागराज में मनाया गया यह विशेष आयोजन न सिर्फ उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि युवाओं में उनके प्रति कितना सम्मान और समर्पण है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
अखिलेश यादव को जन्मदिन पर अनूठा गिफ्ट, 40 फीट ऊंची दीवार पर बनवाई भव्य तस्वीर

Prayagraj News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन आज पूरे प्रदेश और देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यकर्ता जगह-जगह मिठाइयां बांट रहे हैं, पोस्टर-बैनर लगा रहे हैं और अपने नेता के जन्मदिन को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस मौके पर प्रयागराज के रामनगर मेजा में एक युवा सपा नेता रक्षामंत्री यादव ने जन्मदिन का उत्सव अनोखे अंदाज में मनाया। उन्होंने एक सरकारी स्कूल की 40 फीट ऊंची दीवार पर अखिलेश यादव की भव्य तस्वीर बनवाकर सबको चौंका दिया। यह चित्र एक विशेष डिजाइन में तैयार किया गया। जिसमें अखिलेश यादव की तस्वीर को भारत के नक्शे के भीतर उकेरा गया है।

BFA छात्रों ने तैयार की अनोखी कलाकृति

इस चित्र को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बीएफए के चार छात्रों ने मिलकर तैयार किया है। पहले दीवार पर भारत का नक्शा उकेरा गया, फिर उसी के भीतर अखिलेश यादव की तस्वीर बनाई गई। इस चित्र में अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहने नजर आ रहे हैं और उनके बगल में पार्टी का बड़ा झंडा भी दर्शाया गया है। यह पूरी कलाकृति बेहद आकर्षक और विचारोत्तेजक है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है।

10 दिनों की मेहनत का नतीजा है यह चित्र

रक्षामंत्री यादव ने बताया कि उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि अपने नेता का जन्मदिन किसी खास तरीके से मनाएंगे। उन्होंने 10 दिन पहले इस चित्र को बनवाने की योजना शुरू की और बीएफए छात्रों को इस कार्य में लगाया। दिन-रात की मेहनत के बाद यह भव्य चित्र तैयार हुआ है। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर 52 पाउंड का केक भी काटा जाएगा।

नाम की कहानी भी है दिलचस्प

रक्षामंत्री यादव का नाम भी लोगों के लिए कौतूहल का विषय रहा। उन्होंने बताया कि जब समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव एक बार मेजा आए थे, उसी दिन उनका जन्म हुआ था। उनके परिवार ने इस मौके को यादगार बनाने के लिए उनका नाम “रक्षामंत्री” रख दिया। अब यही नाम उनकी पहचान बन चुका है और लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं।

Exit mobile version