Site icon Hindi Dynamite News

Agra Thefts: आगरा में चोरों का आतंक, ऐसे पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

आगरा में चोरों के आतंक के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Agra Thefts: आगरा में चोरों का आतंक, ऐसे पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

आगरा: ताजनगरी से बड़ी खबर सामने आई है जहां थाना शमशाबाद पुलिस, सर्विलांस टीम और SOG टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इरादतनगर तिराहे से मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी फरार है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक, 2 ट्रैक्टर और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि वे संगठित गिरोह बनाकर बाइक और ट्रैक्टर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। फतेहाबाद, इरादतनगर और गढ़ी उदयराज के रहने वाले ये आरोपी चोरी की गई गाड़ियां राजस्थान में बेचने की फिराक में थे। फरार आरोपी हीरा सिंह, जो राजस्थान का निवासी है, उसकी तलाश जारी है। बरामद पल्सर और बुलेट बाइक फिरोजाबाद और धिमश्री से चोरी की गई थीं।

गिरोह वाहन चोरी के बाद गाड़ियों को मधुपुर के झाड़ियों में छिपाकर रखता था ताकि मौका मिलते ही उन्हें राजस्थान में खपाया जा सके। डीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है, जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है और गिरोह से जुड़ी अन्य कड़ियों को भी खंगाल रही है।

8 जून को इनामी से हुई थी मुठभेड़

पुलिस कमिश्नरेट आगरा लगातार आगरा में ऑपरेशन लंगड़ा चलाए हुए हैं, पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, वहीं आगरा की थाना बाह पुलिस टीम, सर्विलांस टीम पूर्वी जोन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की थी। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, थाना बाह पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई के चोरी की घटना को अंजाम इमरान उर्फ बिन्ना अपने साथी के साथ माल को ठिकाने लगाने के लिए जा रहा है, इस पर पुलिस की टीम भी तत्काल कार्रवाई करते हुए, गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस ने एक अभियुक्त को तो मौके से पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया, पुलिस की टीम उसके पीछे लगी तो अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर खोल दिया, आत्मरक्षात्मक रूप पुलिस ने फायर किया तो अभियुक्त के पैर में गोली लगी थी।

Exit mobile version