आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र स्थित लॉयर्स कॉलोनी के राधा-कृष्ण मंदिर में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोर पीछे के रास्ते से घुसकर शिवलिंग पर चढ़ा तीन किलो से अधिक वजन का चांदी का छत्र ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।

मंदिर में चांदी का छत्र चोरी
Agra: आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉयर्स कॉलोनी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में हुई बड़ी चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। अज्ञात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए शिवलिंग पर चढ़ा तीन किलो से अधिक वजन का चांदी का छत्र उड़ा लिया। यह वारदात सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई, जिससे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चोर मंदिर के पीछे बने रास्ते से भीतर दाखिल हुए। उन्होंने सबसे पहले मंदिर के भीतर रखी अलमारी और किचन का ताला तोड़ा। इसके बाद शिवलिंग पर स्थापित कीमती चांदी के छत्र को बड़ी सफाई से निकाल लिया। चोरों ने दानपेटी भी उठाई और उसे पीछे बने पार्क में ले जाकर तोड़ा।
हालांकि, चोरों के हाथ ज्यादा नकदी नहीं लगी। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, दानपेटी को चार दिन पहले ही खाली कर दिया गया था, इसलिए उसमें सीमित राशि ही थी। इसके बावजूद, चांदी के छत्र की कीमत काफी अधिक बताई जा रही है, जिससे मंदिर ट्रस्ट को बड़ा नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजपाल मगन और उपाध्यक्ष परेश निझावन तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने चोरी की पुष्टि करते हुए पुलिस को सूचना दी। स्थानीय श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर गहरा रोष देखा गया।
वहीं सूचना पर न्यू आगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि चोरी रात के समय की गई, जब मंदिर परिसर में आवाजाही कम थी।
चोरी की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने और दोषियों को पकड़ने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस घटना के बाद लॉयर्स कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में लोगों में आक्रोश है। श्रद्धालुओं ने मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने और नियमित पुलिस गश्त की मांग की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।