आगरा के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद हुआ कुछ ऐसा, देर रात मची अफरा-तफरी; जानिए पूरा मामला

आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र स्थित उत्तम हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर तीन घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 16 January 2026, 11:36 AM IST

Agra: आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र स्थित उत्तम हॉस्पिटल में इलाज में कथित लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव को सड़क पर रखकर करीब तीन घंटे तक जमकर हंगामा किया। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण बना रहा और अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

आगरा में प्रसूता की मौत पर बवाल

जानकारी के अनुसार, मृतका को प्रसव पीड़ा के चलते उत्तम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन डिलीवरी के कुछ समय बाद ही उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि महिला की तबीयत खराब होने के बावजूद अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों ने समय पर उचित इलाज नहीं किया। हालत गंभीर होने पर भी न तो किसी वरिष्ठ डॉक्टर को बुलाया गया और न ही महिला को किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

Agra News: ताजमहल में शाहजहां उर्स को लेकर बवाल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; पढ़ें क्या है पूरा मामला

परिजनों का कहना है कि इलाज में देरी और लापरवाही के कारण महिला की जान चली गई। जैसे ही महिला की मौत की खबर परिजनों को मिली, उनका गुस्सा फूट पड़ा। परिजन शव को अस्पताल से बाहर सड़क पर ले आए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा इतना बढ़ गया कि अस्पताल के कर्मचारी और स्टाफ मौके से फरार हो गए और अस्पताल के गेट बंद कर दिए गए।

अस्पताल के बाहर बना तनावपूर्ण माहौल

इलाज में लापरवाही का आरोप

करीब तीन घंटे तक चले इस हंगामे के कारण इलाके में यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना मिलने पर ट्रांस यमुना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस को परिजनों को शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। परिजन दोषी डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर लापरवाही के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। इस वजह से मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है।

Agra News: चंबल परियोजना की पाइपलाइन बनी मौत का गड्ढा, मिट्टी में दबकर महिला समेत दो की मौत, 5 घायल

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यदि जांच में इलाज में लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतका के परिजन न्याय की मांग करते हुए प्रशासन से दोषियों को सजा दिलाने की गुहार लगा रहे हैं।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 16 January 2026, 11:36 AM IST