Site icon Hindi Dynamite News

Agra Heat Wave: यूपी वासियों सावधान! इन जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी, प्रशासन ने दी ये चेतावनी

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के कहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है। पढ़िए डाइनमाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Agra Heat Wave: यूपी वासियों सावधान! इन जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी, प्रशासन ने दी ये चेतावनी

आगरा: उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बात करे आगरा जिले की तो यहां  भी भीषम गर्मी का सितम लोगों को झेलना पड़ रहा है। आगरा में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह से ही सूरज की तेज किरणें लोगों के शरीर को झुलसाने लगती हैं। दोपहर में तीखी धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है, लोग बहुत जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलते हैं। पिछले चार दिनों से शहरवासी इस भीषण गर्मी से बेहाल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मौसम रहेगा और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। गर्मी के कहर को देखते हुए प्रशासन ने की अपील। इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी एहतियात बरते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें। अगर बाहर जाना जरूरी हो तो पूरे शरीर को ढक कर रखें, टोपी, छाता और चश्मे का प्रयोग करें और तरल पदार्थों का लगातार सेवन करते रहें। इस अपील में गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी, लस्सी, शिकंजी, छाछ और पानी की मात्रा बढ़ाने पर जोर दिया गया है। उम्मीद है कि आने वाली 14, 15 और 16 तारीख को आंधी और बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

पर्यटन पर भी दिख रहा गर्मी का असर

आगरा एक प्रमुख पर्यटन नगरी है, जहां हर रोज बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। लेकिन गर्मी के इस प्रकोप ने पर्यटन गतिविधियों को भी प्रभावित किया है। ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर दोपहर के समय पर्यटकों की संख्या कम रहती है।

पर्यटक सुबह और शाम के समय ही स्मारकों पर जाने में रुचि दिखा रहे हैं, क्योंकि जैसे-जैसे सूरज का तापमान बढ़ता है, गर्मी का प्रकोप लोगों को परेशान करता है। हाल के दिनों में देखा गया है कि गर्मी के कारण पर्यटकों के बीमार पड़ने के मामले भी सामने आए हैं।

पर्यटन विभाग ने भी पर्यटकों से सुबह या शाम के समय घूमने और अपने साथ पर्याप्त पानी रखने की अपील की है। प्रशासन और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।

Exit mobile version