Site icon Hindi Dynamite News

बकरीद और गंगा दशहरा को लेकर प्रशासन सतर्कः एसडीएम-एसपी ने दिए सख्त निर्देश, चिन्हित स्थानों पर ही होगी कुर्बानी

इटावा में आगामी बकरीद और गंगा दशहरा त्योहारों को लेकर प्रशासन ने दिशा-निर्देश दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
बकरीद और गंगा दशहरा को लेकर प्रशासन सतर्कः एसडीएम-एसपी ने दिए सख्त निर्देश, चिन्हित स्थानों पर ही होगी कुर्बानी

इटावा: यूपी के इटावा के इकदिल में आगामी बकरीद और गंगा दशहरा त्योहारों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार शाम करीब चार बजे थाना परिसर के सभागार में उपजिलाधिकारी (SDM) विक्रम सिंह राघव और पुलिस उपाधीक्षक रामगोपाल शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों, सम्मानित नागरिकों, व्यापारी वर्ग और स्थानीय नेताओं ने हिस्सा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव ने पीस कमेटी के साथ चर्चा करते हुए सभी से त्योहारों को भाईचारे और आपसी सहयोग के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कुर्बानी केवल प्रशासन द्वारा चिन्हित और बंद स्थानों पर ही की जाएगी। खुले स्थानों पर कुर्बानी करने, इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने या सोशल मीडिया पर साझा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर भी पूर्ण रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।

बड़ी-छोटी मस्जिदों और ईदगाहों पर होगी निगरानी

वहीं पुलिस उपाधीक्षक रामगोपाल शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए बताया कि बड़ी और छोटी मस्जिदों, ईदगाहों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस और प्रशासनिक टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त करेंगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

स्वच्छता का रखना होगा ध्यान

इसके अलावा, नगर पंचायत और बिजली विभाग के कर्मचारियों को साफ-सफाई, जलापूर्ति और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में मौजूद इमाम साहब मोहम्मद कासिम, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद सालिक खान, जावेद अली, नदीम, सभासद हसीन अख्तर, अफजल, सभासद हबीब, जिला पुरी रोहित राजपूत, राहुल दीक्षित, राजकुमार जैन, विशाल दीक्षित, अरविंद प्रधान और थाना स्टाफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Exit mobile version