Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में ओवरलोड वाहनों पर एक्शन, 88 वाहनों से वसूला 3 लाख से अधिक का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन टास्कफोर्स ने अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में 88 ट्रकों पर 3 लाख 14 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि 4 वाहनों को सीज कर दिया गया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
फतेहपुर में ओवरलोड वाहनों पर एक्शन, 88 वाहनों से वसूला 3 लाख से अधिक का जुर्माना

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन टास्कफोर्स ने अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में 88 ट्रकों पर 3 लाख 14 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि 4 वाहनों को सीज कर दिया गया।

यह कार्रवाई एडीएम अवनीश त्रिपाठी और एएसपी महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में पूरे जिले में की गई। टास्कफोर्स ने ओवरलोड और बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन करने वाले भारी वाहनों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।

पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 88 भारी वाहनों को ओवरलोडिंग के लिए पकड़ा गया और उन पर जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त, चार भारी वाहनों के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं पाए जाने पर उन्हें जब्त कर लिया गया।

78 साल बाद भी प्यासा फतेहपुर का बरौरा गांव, दूषित पानी और जलभराव से परेशान ग्रामीण

यह कार्रवाई नवंबर माह में मनाए जा रहे यातायात माह के तहत की गई है। इस दौरान यातायात नियमों की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना है। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।

यह अभियान लखनऊ एसटीएफ द्वारा दो दिन पहले की गई एक बड़ी कार्रवाई के बाद शुरू किया गया है। एसटीएफ ने थरियांव थाना क्षेत्र में ओवरलोड ट्रकों को पास कराने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

फतेहपुर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का धरना, लेखपालों ने सरकार के सामने उठायी ये मांग

एसटीएफ की कार्रवाई में आरटीओ का ड्राइवर, एक अज्ञात खनन अधिकारी, खनन अधिकारी का गनर और तीन लोकेटर शामिल थे। इनमें से दो लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। लखनऊ एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद ही ओवरलोड भारी वाहनों के खिलाफ यह व्यापक अभियान चलाया गया है।

Exit mobile version