बांदा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से चोरी की नकदी के साथ अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने घर में चोरी की वारदात कबूल की है।

गिरफ्तार आरोपी
Banda: रात की खामोशी में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा एक शातिर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना तिंदवारी क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने घर में चोरी करने वाले वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने न सिर्फ हथियार रखने की बात स्वीकारी है। पूर्व में की गई चोरी का भी खुलासा कर दिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। थाना तिन्दवारी पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बेन्दाघाट से जौहरपुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को रोक लिया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और नकदी बरामद हुई।
Banda: 130 जानवरों की देखभाल में लापरवाही, टीनशेड में कीचड़ और गंदगी देख भड़के सीडीओ
पुलिस की सख्ती के आगे आरोपी टूट गया और उसने स्वीकार किया कि जून 2025 में ग्राम परसौड़ा में एक घर में चोरी की थी। उस दौरान आभूषण और नकदी चोरी की गई थी। जिसमें से बचे हुए 5320 रुपये उसके पास मौजूद थे। पुलिस ने चोरी की रकम को बरामद करते हुए आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विक्रम सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी दतौली थाना ललौली जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना तिन्दवारी में चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
Corruption in Banda: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों दबोचा; मचा हड़कंप
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी बेन्दाघाट उत्कर्ष सिंह, चौकी प्रभारी कुरसेजा रोशनी सेंगर सहित पुलिस टीम के अन्य जवानों की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।