Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Sonbhadra: तेज रफ्तार वाहन ने रौंदी बाइक… मौत से जूझ रहे दो नौजवान

सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में बीती रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Accident in Sonbhadra: तेज रफ्तार वाहन ने रौंदी बाइक… मौत से जूझ रहे दो नौजवान

Sonbhadra: जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चतरा बंजरिया मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। ऑरगाई मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा तत्काल सीएचसी तियरा पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसा रात के समय हुआ जब दोनों युवक रॉबर्ट्सगंज से अपने घर तेलंग लौट रहे थे। रास्ते में ऑरगाई मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक गंभीर घायल

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने घायलों को सीएचसी तियरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। परंतु हालत गंभीर होने के कारण दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायलों में दोनों युवकों के पैरों समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर इलाज मिलने से दोनों की जान बच गई है लेकिन उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

रॉबर्ट्सगंज से घर लौट रहे थे युवक

घटना की सूचना मिलते ही पन्नूगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चतरा बंजरिया मार्ग पर रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही होती है और सड़क पर रोशनी की भी सही व्यवस्था नहीं है। इसके कारण इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जैसे स्ट्रीट लाइट, स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक संकेतक लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।

Exit mobile version