विदेशी हैंडसम युवक के चक्कर में फंसी गोरखपुर की महिला, गिफ्ट पार्सल के नाम पर 2.95 लाख की ठगी

सहजनवां के भीटी रावत गांव में सोशल मीडिया के जरिए गिफ्ट पार्सल का झांसा देकर महिला से 2.95 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 December 2025, 6:14 AM IST

Gorakhpur: सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत गांव में सोशल मीडिया के माध्यम से हुई साइबर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। एक महिला को विदेश से गिफ्ट पार्सल भेजने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने 2 लाख 95 हजार रुपये की ठगी कर ली। इतना ही नहीं, ठग अब भी पीड़िता पर 2 लाख 30 हजार रुपये और भेजने का मानसिक दबाव बना रहे हैं।

खुद को लंदन निवासी बताकर जीता भरोसा

भीटी रावत गांव निवासी कुमारी मोनी पत्नी सचिन भारती का संपर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक अज्ञात युवक से हुआ। युवक ने खुद को लंदन का रहने वाला बताया और धीरे-धीरे महिला से बातचीत बढ़ाई। कुछ समय बाद दोनों के बीच नियमित बातचीत होने लगी और युवक ने भरोसा जीत लिया।

महिला क्रिकेट को नए साल का तोहफा: BCCI ने बढ़ाया खिलाड़ियों का वेतन, जानें अब कितने रुपये मिलेंगे

महंगे गिफ्ट और पार्सल का लालच

विश्वास बनने के बाद युवक ने महिला को महंगे गिफ्ट और पार्सल भेजने की बात कही। कुछ दिनों बाद उसने पार्सल भेजने के नाम पर 5100 रुपये की मांग की। महिला ने उसके बताए गए खाते में पैसे भेज दिए। इसके बाद ठग ने कस्टम ड्यूटी, टैक्स, रिलीज चार्ज और अन्य शुल्क के नाम पर बार-बार रकम मांगनी शुरू कर दी।

11 बार में 2.95 लाख रुपये की ठगी

महिला उसकी बातों में आकर अलग-अलग बहानों से कुल 11 बार में 2 लाख 95 हजार रुपये भेज चुकी थी। जब पीड़िता को ठगी का शक हुआ और उसने पैसे भेजने से इनकार किया तो आरोपी ने उसे धमकाना और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। फिलहाल ठग 2 लाख 30 हजार रुपये और भेजने का दबाव बना रहा है।

Weather Update: कश्मीर से उत्तराखंड तक अगले पांच दिन बारिश, दिल्ली में 500 उड़ानें लेट

थाने पहुंची पीड़िता, मुकदमा दर्ज

घटना से परेशान पीड़िता ने सहजनवां थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

साइबर सेल की मदद से जांच

पुलिस अधिकारियों के अनुसार साइबर सेल की सहायता से बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच की जा रही है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की लोगों से अपील

इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संपर्क और लालच में आकर पैसे भेजने के खतरे को उजागर किया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या पैसों की मांग की स्थिति में तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 December 2025, 6:14 AM IST