Etah में खास जन-जागरूकता अभियान, किशोरों और अभिभावकों को मिलेगा ये बड़ा लाभ

एटा पुलिस ने ऑपरेशन जागृति 5.0 के तहत टीन एज और एलोपमेंट की रोकथाम के लिए 10 दिवसीय विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू किया। यह अभियान एडीजी ज़ोन आगरा अनुपमा कुलश्रेष्ठ के निर्देशन और एसएसपी श्याम नारायण सिंह के मार्गदर्शन में पूरे जिले में संचालित किया जा रहा है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 19 December 2025, 7:37 PM IST

Etah: एटा पुलिस ने ऑपरेशन जागृति 5.0 के तहत टीन एज और एलोपमेंट की रोकथाम के लिए 10 दिवसीय विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू किया। यह अभियान एडीजी ज़ोन आगरा अनुपमा कुलश्रेष्ठ के निर्देशन और एसएसपी श्याम नारायण सिंह के मार्गदर्शन में पूरे जिले में संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य किशोरों और उनके अभिभावकों को जागरूक करना और टीन एज से जुड़ी समस्याओं के प्रति सतर्क करना है।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संवाद

अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों, स्कूलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अभिभावकों और किशोरों से सीधे संवाद किया। टीमों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, ऑनलाइन मित्रता, गलत संगति और जल्दबाज़ी में लिए गए निर्णयों के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया।

रामनगर: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा कालाढूंगी थाना क्षेत्र, इलाके में दहशत

लघु फिल्मों के माध्यम से संदेश

जन-जागरूकता अभियान में एलोपमेंट और किशोरावस्था से जुड़ी समस्याओं पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। इन फिल्मों के जरिए किशोरों को वास्तविक घटनाओं और गलत कदमों के परिणामों से अवगत कराया गया। पुलिस ने बताया कि किशोरावस्था में लिया गया एक गलत निर्णय पूरे भविष्य को प्रभावित कर सकता है।

अभिभावकों और किशोरों के लिए दिशा-निर्देश

अभिभावकों से अपील की गई कि वे बच्चों से नियमित संवाद बनाए रखें और उनकी डिजिटल गतिविधियों पर नजर रखें। किशोरों को बहकावे में न आने, शिक्षा और अपने भविष्य पर ध्यान देने का संदेश दिया गया।

लापता नाबालिग पर तत्काल सूचना देने की अपील

पुलिस ने कहा कि यदि किसी नाबालिग के लापता होने की जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, गांव में मचा कोहराम

अभियान जारी रखने का आश्वासन

एटा पुलिस ने भरोसा दिलाया कि ऐसे जागरूकता अभियान आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। इन अभियानों का उद्देश्य न केवल किशोरों को सही मार्ग पर लाना है, बल्कि अभिभावकों और समाज को भी बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 19 December 2025, 7:37 PM IST