पूरा मामला करीब एक हफ्ते पहले शुरू हुआ, जब आईएएस अधिकारी के पिता के पास एक युवक का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक पुलिस अधिकारी के कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी बताया।

Symbolic Photo
Baghpat: सत्ता, सिस्टम और अपराध… जब ये तीनों एक साथ जुड़ते हैं तो मामला सिर्फ ठगी का नहीं, बल्कि पूरे तंत्र को हिला देने वाला बन जाता है। दूसरे राज्य में तैनात एक आईएएस अधिकारी के पिता को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर लाखों की ठगी की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे खेल में खुद को पुलिसकर्मी बताने वाला युवक निकला और उसके पीछे एक स्थानीय सपा नेता का नाम भी सामने आ रहा है। ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ शिकायत एसपी तक पहुंची है, जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
खुद को पुलिसकर्मी बताकर किया फोन
पूरा मामला करीब एक हफ्ते पहले शुरू हुआ, जब आईएएस अधिकारी के पिता के पास एक युवक का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक पुलिस अधिकारी के कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी बताया। बातचीत के दौरान उसने कहा कि एक महिला ने उनके खिलाफ शिकायत दी है और मामला काफी गंभीर है। युवक ने भरोसा दिलाया कि वह चाहें तो महिला से उनकी बातचीत करा सकता है और मामला निपटा सकता है।
लखनऊ से दबाव और पैसे की मांग
फोन करने वाले युवक ने बातचीत में यह भी कहा कि शिकायत को लेकर लखनऊ से दबाव बनाया जा रहा है और अगर मामला दर्ज हुआ तो परेशानी बढ़ सकती है। इसके बाद इशारों-इशारों में रुपये की मांग की गई। हालांकि आईएएस अधिकारी के पिता ने साफ शब्दों में पैसे देने से इनकार कर दिया। दोनों के बीच करीब 14 मिनट 20 सेकेंड तक बातचीत हुई, जिसकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रख ली गई।
जांच में खुली पोल
फोन कॉल के बाद आईएएस अधिकारी के पिता ने मेरठ जाकर पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की। जब शुरुआती जांच शुरू हुई तो चौंकाने वाला सच सामने आया। फोन करने वाला युवक किसी पुलिस अधिकारी के कार्यालय में तैनात कर्मी नहीं, बल्कि बागपत का रहने वाला एक युवक निकला। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने यह कॉल बागपत के एक सपा नेता के कहने पर की थी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड: सड़कों पर फिर गूंजा न्याय का शोर, पहाड़ की बेटी के लिए एकजुट हुआ नैनीताल
एसपी से शिकायत, जांच शुरू
इसके बाद आईएएस अधिकारी के पिता ने एसपी से लिखित शिकायत करते हुए फोन करने वाले युवक और कथित सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई है, जिसे जांच का अहम सबूत माना जा रहा है। मामला सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
क्या बोले एसपी
एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि आईएएस अधिकारी के पिता को हनीट्रैप में फंसाकर ठगी करने के प्रयास की जानकारी मिली है। मामले की जांच शुरू करा दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।