Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया में महराजगंज के पिकअप चालक और कुशीनगर के मछली व्यापारी की दर्दनाक मौत

देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। बारिश के दौरान अचानक सड़क किनारे गिरा एक पेड़ एक चलती पिकअप पर गिर गया, जिससे उसमें सवार कुशीनगर के मछली व्यापारी और महराजगंज के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
देवरिया में महराजगंज के पिकअप चालक और कुशीनगर के मछली व्यापारी की दर्दनाक मौत

Deoria: देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ ग्राम के समीप रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई। तेज बारिश के चलते एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर पड़ा और उसी समय वहां से गुजर रही पिकअप वाहन उसकी चपेट में आ गई। हादसे में पिकअप चालक और आगे बैठे मछली व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई सुग्रीव यादव (उम्र 51 वर्ष) पुत्र रामवृक्ष यादव,तरकुलहां भटगांव, थाना श्याम देउरवां, जनपद महराजगंज और भगवंत गोंड (उम्र 45 वर्ष) पुत्र गुनई गोंड, इंदरपुर गांव, थाना कप्तानगंज, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई। दोनों शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे और उन्हें वाहन से निकालने में पुलिस और ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पहचान की पुष्टि सोमवार दोपहर को परिजनों के पहुंचने के बाद हुई।

मछली लेकर बलिया जा रहे थे

मृतक व्यापारी और चालक महराजगंज के परतावल बाजार से मछली के बच्चे लादकर बलिया जनपद के नगरा क्षेत्र में डिलीवरी देने जा रहे थे। रास्ते में जमुआ गांव के पास यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार बारिश बहुत तेज हो रही थी और दृश्यता भी कम थी, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ गई थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू

घटना की जानकारी मिलते ही मईल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पेड़ के नीचे दबे वाहन से शवों को निकालने के लिए गैस कटर और ट्रैक्टर की मदद ली गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया जिला अस्पताल भेजा गया।

स्थानीय लोगों का बयान

ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग काफी संकरा और पेड़ों से घिरा हुआ है। पहले भी पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं लेकिन वन विभाग या प्रशासन की ओर से इन पेड़ों की छंटाई या कटाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

गौरतलब है कि मईल थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। बारिश के दौरान अचानक सड़क किनारे गिरा एक पेड़ एक चलती पिकअप पर गिर गया, जिससे उसमें सवार कुशीनगर के मछली व्यापारी और महराजगंज के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शवों की पहचान सोमवार दोपहर बाद हो सकी।

Exit mobile version