Site icon Hindi Dynamite News

लखीमपुर खीरी : गेहूं खरीद में रचा नया कीर्तिमान, किसानों की खुशहाली में जुड़ा नया अध्याय

यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी ने बड़ी सफलता हासिल की है, जहां जिले ने गेंहू खरीद में दूसरा स्थान पाया है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
लखीमपुर खीरी : गेहूं खरीद में रचा नया कीर्तिमान, किसानों की खुशहाली में जुड़ा नया अध्याय

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं खरीद में नया इतिहास रचते हुए प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के पीछे डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सक्रिय निगरानी, रणनीतिक प्रबंधन एवं किसान-हितैषी सोच का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लखीमपुर जिले से मिला 40513.89 मीट्रिक टन गेहूं
लखीमपुर खीरी जिले में अब तक 4641 किसानों से 40513.89 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। यह आंकड़ा न केवल प्रशासनिक व्यवस्था की सफलता को दर्शाता है, बल्कि जनपद के किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का संकेत भी है।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल का बयान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसर, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि हमारा लक्ष्य यही है कि हर किसान को उसकी मेहनत का उचित मूल्य, समय से और बिना किसी बाधा के मिले। मोबाइल क्रय केंद्रों की शुरुआत इसी सोच का हिस्सा रही है, और इसका परिणाम हमारे सामने है।

मोबाइल क्रय केंद्र बने बदलाव की मिसाल
खरीद प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और सुलभ बनाने के लिए जिले में कुल 159 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें खाद्य विभाग के 28, पीसीएफ के 59, यूपीसीयू के 40, यूपीएसएस के 15 तथा भारतीय खाद्य निगम के 17 केंद्र शामिल हैं। इन सभी केंद्रों को मोबाइल क्रय केंद्रों में परिवर्तित कर दिया गया है, जिससे अब गेहूं की खरीद किसानों के द्वार पर जाकर की जा रही है। इस अभिनव पहल से किसानों को घंटों लाइन में खड़े होने या दूर-दराज के केंद्रों तक आने-जाने की आवश्यकता नहीं रही।

24 से 48 घंटे में खातों में भुगतान
भुगतान प्रक्रिया को भी पहले से कहीं अधिक तेज और पारदर्शी बनाया गया है। किसानों को उनके आधार लिंक्ड बैंक खातों में 24 से 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जा रहा है। इससे किसान समय पर अपनी जरूरतें पूरी कर पा रहे हैं और बाजार में उनकी क्रय शक्ति भी बढ़ी है।

गेंहू खरीद की डाटा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में 21 लाख से अधिक किसानों को 62155.96 करोड़ रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिला है। वहीं, भारत के अन्य राज्यों में भी गेंहू की खरीद अच्छे से हो रही है और आगे होने की संभावना भी है।

Exit mobile version