कासगंज में रविवार को हुई नेहा की हत्या के मामले अब नया मोड़ सामने आ रहा है, जहां नेहा के प्रेमी की शिकायत के बाद पूरा मामला अब ऑनर किलिंग से जुड़ता दिखाई दे रहा है जिसके शक के घेरे अब नेहा का ही परिवार आ गया हैं।

मौके पर पुलिस
Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार को हुई नेहा की हत्या के मामले अब नया मोड़ सामने आ रहा है, जहां नेहा के प्रेमी की शिकायत के बाद पूरा मामला अब ऑनर किलिंग से जुड़ता दिखाई दे रहा है जिसके शक के घेरे अब नेहा का ही परिवार आ गया हैं।
ढोलना क्षेत्र के गांव नगला ढाकी में आनर किलिंग के मामले में प्रेमिका नेहा के माता-पिता, चाचा समेत कई स्वजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रेमी सचिन को बंधक बनाकर नेहा की हत्या की गई थी। देर रात प्रेमी की तहरीर पर थाना ढोलना में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने नेहा के पिता शीशपाल और चाचा को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। गांव में दहशत और खामोशी का माहौल बना रहा।
10-11 जनवरी की रात सचिन और नेहा के लिए बेहद भयावह साबित हुई। आरोप है कि नेहा के पिता शीशपाल और अन्य स्वजन ने दोनों को अलग-अलग कमरों में बंद कर बेरहमी से पीटा। नेहा जान बचाने के लिए चीखती-चिल्लाती रही और स्वजन से रहम की गुहार लगाती रही, लेकिन इज्जत के नाम पर किसी का दिल नहीं पसीजा। अंततः नेहा की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
नेहा की मौत के बाद घर में कुछ देर तक चीख-पुकार मची रही, लेकिन इसके बाद अचानक सन्नाटा छा गया। आरोप है कि शव को ठिकाने लगाने की तैयारी की जाने लगी। इसी दौरान मौका पाकर प्रेमी सचिन किसी तरह बंधन तोड़कर वहां से भाग निकला और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि मामले में तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो आरोपितों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।