बरेली जिले में स्थित मीट प्रोसेसिंग यूनिट ‘रहबर फूड्स’ पर जीएसटी विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (SIB) ने बड़ी और सघन कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। यह रेड टैक्स चोरी, फर्जी इनवॉइसिंग और वित्तीय लेन-देन में गंभीर अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई।

‘रहबर फूड्स’ पर जीएसटी रेड
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित मीट प्रोसेसिंग यूनिट ‘रहबर फूड्स’ पर जीएसटी विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (SIB) ने बड़ी और सघन कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है।
यह रेड टैक्स चोरी, फर्जी इनवॉइसिंग और वित्तीय लेन-देन में गंभीर अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने फैक्ट्री परिसर को नियंत्रण में लेकर जांच शुरू कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, ‘रहबर फूड्स’ का संचालन मुंबई और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़े कारोबारी समूह द्वारा किया जा रहा है। जांच एजेंसियों को संदेह है कि उत्पादन, बिक्री और जीएसटी रिटर्न के आंकड़ों में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई है। इसी कड़ी में एसआईबी की टीम स्टॉक रजिस्टर, खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज, बिल, इनवॉइस और रिटर्न का आपसी मिलान कर रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान फैक्ट्री के गेट बंद कर दिए गए और दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
अधिकारियों का फोकस यह पता लगाने पर है कि कथित अनियमितताओं से सरकारी राजस्व को कितनी क्षति हुई और टैक्स चोरी के लिए किन-किन तरीकों का इस्तेमाल किया गया। जांच में बैंक खातों, डिजिटल ट्रांजैक्शनों और संदिग्ध भुगतान चैनलों की भी पड़ताल की जा रही है।
विभागीय सूत्र यह भी संकेत दे रहे हैं कि इस कारोबारी समूह से जुड़े ठिकानों पर पूर्व में भी जांच एजेंसियों की कार्रवाई हो चुकी है। पहले सामने आए तथ्यों की अधूरी कड़ियों को जोड़ने के लिए इस बार जांच का दायरा व्यापक रखा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच लंबी चल सकती है और इसमें बड़े वित्तीय खुलासे संभव हैं।
इस कार्रवाई से मीट उद्योग से जुड़े अन्य कारोबारियों में भी सतर्कता बढ़ी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आरोपों की पुष्टि होती है, तो यह कार्रवाई सेक्टर में अनुपालन (कम्प्लायंस) सख्त करने की दिशा में बड़ा संदेश दे सकती है।
फिलहाल, जांच जारी है और विभाग अंतिम निष्कर्ष के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करेगा।