साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग,; 60 लाख का माल जलकर खाक, जानें कैसे लगी आग

यूपी के हरदोई जनपद में देर रात एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक साड़ी की दुकान जलकर खाक हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 June 2025, 9:53 AM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बड़ा हादसा घटा है, जहां एक दुकान में भीषण आग लग गई। बता दें कि यह घटना कोतवाली शहर क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित किरमानी मार्केट की है, जहां एक साड़ी सेल की दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक शहर के किरमानी मार्केट में स्थित न्यू बॉम्बे साड़ी सेल में रात करीब 3 बजे आग लग गई, जिससे लाखों की साड़ियां जलकर राख हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई।

लगभग 50 से 60 लाख रुपये का माल जला
बता दें कि मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। बॉम्बे साड़ी सेल के मालिक मोहम्मद इलियास अंसारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने से लगभग 50 से 60 लाख रुपये का माल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है। हालांकि आग लगने के कारण के बारे मे शॉर्ट सर्किट का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं गनीमत ये रही कि रात का वक्त था जिसके चलते कोई आग की चपेट में नहीं आया।

आग में काबू पाते हुए दमकल कर्मी

स्थानीय लोगों ने दी सूचना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुबह से लेकर शाम तक मार्केट में भारी भीड़ रहती है और साड़ी सेल में भी ग्राहक बड़ी मात्रा में मौजूद रहते हैं लेकिन दुकान बंद होने के कारण घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। आपको बता दें कि घटना के समय जब स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं तो तुरंत दुकान मालिक और दमकल विभाग सहित पुलिस को सूचना दी। लेकिन कुछ ही देर में आग ने एक विकराल रूप ले लिया था।

मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़िया
इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी आग बुझाने में जुट गई। लेकिन अकेले एक गाड़ी आग पर काबू नहीं पा सकी, जिसके बाद दमकल विभाग द्वारा दो और गाड़ियां बुलाई गईं। कुल तीन दमकल की गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया। लेकिन बड़ी बात ये हैं कि आस पास की अन्य दुकानों में आग फैलती उससे पहले दमकल कर्मियों ने आग को बुझा दिया।

आग बुझने के बाद की तस्वीर

सारा सामान जलकर खाक
मिली जानकारी के मुताबिक आस पास की अन्य दुकानों में भी आग फैलने का खतरा था क्योंकि आसपास ज्यादातर कपड़े और फॉम हाउस की दुकान थी, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। दमकल कर्मियों की मेहनत से आग को पास की अन्य दुकानों तक फैलने से रोका जा सका, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि दुकान के अंदर रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया।

घटना पर दुकान मालिक का बयान
फिलहाल आग के से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दुकान मालिक इलियास अंसारी का कहना है कि यह दुकान वर्षों पुरानी थी और त्योहारी सीजन के चलते माल का स्टॉक काफी अधिक था, जिससे नुकसान भी ज्यादा हुआ।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 11 June 2025, 9:53 AM IST