Site icon Hindi Dynamite News

आगरा में दर्दनाक हादसा: दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, एक की जिंदा जलकर मौत

आगरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
आगरा में दर्दनाक हादसा: दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, एक की जिंदा जलकर मौत

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सैयां थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। सैंथिया पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक ट्रक डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप की ओर मुड़ रहा था। तभी सामने से तेज गति से आ रहे एक अन्य ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई और वे कुछ ही मिनटों में धू-धू कर जलने लगे। घटनास्थल पर धुएं का गुबार छा गया और चारों ओर चीख-पुकार मच गई।

एक व्यक्ति ट्रक में फंसा और उसकी जलकर मौत

हादसे की सूचना मिलते ही सैयां थाने की पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच एक व्यक्ति ट्रक में ही फंसा रह गया और उसकी जलकर मौत हो गई। वहीं, दूसरे ट्रक का चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कटा हुआ रास्ता बना हादसे की वजह

पेट्रोल पंप के सामने बने कट से वाहन अक्सर गलत दिशा में मुड़ते हैं। जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इस हादसे में भी यही कारण मुख्य रूप से सामने आ रहा है। घटनास्थल पर भारी जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद सुचारू कराया।

पुलिस का बयान

घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी सैयां देवेश कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह एक बेहद दर्दनाक हादसा है। आग लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जिसकी पहचान की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version