कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी अमृता सिंह ने पाँच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों के माध्यम से विभिन्न संस्थानों द्वारा चयनित किसानों को अंतर्राज्यीय एवं जनपदीय स्तर पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजा गया, जिससे वे आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।

Raebareli: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के शुभ अवसर पर कृषि भवन, गोरा बाजार, रायबरेली में किसान सम्मान दिवस, किसान मेला एवं सुशासन सप्ताह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमृता सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, कृषि वैज्ञानिक और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 27 उत्कृष्ट कृषकों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के अंतर्गत कृषि विभाग के कृषक रजनीश कुमार, विजय कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, अमरनाथ एवं बसंत लाल को सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही मत्स्य विभाग के कृषक धर्मेंद्र कुमार, प्रियंका वर्मा एवं इंद्रसेन सिंह, उद्यान विभाग के कृषक रामशंकर यादव, लाल बहादुर एवं सीमा सिंह तथा पशुपालन विभाग की कृषक रीता पटेल, शिवराज सिंह एवं अंशुमान को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
महराजगंज के चौक बाजार में सरकारी भूमि पर कब्जा: नोटिस बेअसर, 25 दिसंबर को पुलिस कार्रवाई की तैयारी
इसी क्रम में द्वितीय पुरस्कार के अंतर्गत कृषि विभाग की कृषक हेमलता अवस्थी, आनंद प्रताप सिंह, रामशंकर एवं मुकेश कुमार को सम्मानित किया गया। मत्स्य विभाग से शिवलाल, मालती एवं अनीता, उद्यान विभाग से शुभम, श्रीनाथ मौर्य एवं नीरज मौर्य तथा पशुपालन विभाग से दिनेश सिंह, उमाकांती एवं मृदुल सिंह को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
किसान मेला एवं सम्मान समारोह में जनपद भर से आए लगभग एक हजार किसानों ने प्रतिभाग किया। किसानों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर योजनाओं, आधुनिक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी से संबंधित तकनीकी जानकारियां प्राप्त कीं। मेले में किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला।
कानपुर एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, कहा- किसी भी कीमत पर अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा
उप कृषि निदेशक, रायबरेली ने अपने संबोधन में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों को सरकार की लाभकारी योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एवं अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और किसानों के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी अमृता सिंह ने पाँच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों के माध्यम से विभिन्न संस्थानों द्वारा चयनित किसानों को अंतर्राज्यीय एवं जनपदीय स्तर पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजा गया, जिससे वे आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजशेखर द्वारा किया गया। अंत में जिला कृषि अधिकारी ने सभी अतिथियों, किसानों एवं विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की।