मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण सरकारी एंबुलेंस और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई, जिसमें सात छात्राएं और चालक घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

मुजफ्फरनगर में कोहरे की वजह से हादसा हुआ
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार सुबह घना कोहरा एक बार फिर जानलेवा साबित होते-होते रह गया। सड़क पर अचानक मची अफरा-तफरी, चीख-पुकार और घायल छात्राओं की हालत ने पूरे इलाके को दहला दिया। पुरकाजी थाना क्षेत्र में इवेंट पर जा रही एक सरकारी एंबुलेंस ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हाई स्कूल की सात छात्राएं और ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा सड़क पर पलटते-पलटते बचा और आसपास के लोग सहम गए।
घने कोहरे में हुआ हादसा
यह दुर्घटना मोरना मार्ग पर उस वक्त हुई जब आर्य हाई स्कूल की छात्राएं ई-रिक्शा से सिकंदरपुर गांव स्थित आर्य इंटर कॉलेज जा रही थीं। छात्राएं अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने के लिए घर से निकली थीं। बताया जा रहा है कि सुबह घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम थी। इसी दौरान सामने से आ रही सरकारी एंबुलेंस और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई।
सात छात्राएं और चालक घायल
हादसे में ई-रिक्शा सवार छात्राएं आंचल, निशा, प्रीति, अलीना, निशु और रिया घायल हो गई। जबकि ई-रिक्शा चालक मोनू को भी गंभीर चोटें आई हैं। टक्कर के बाद सड़क पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही पुरकाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छात्रा आंचल, निशा और ई-रिक्शा चालक मोनू की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। बताया गया है कि चालक मोनू के पैर में दो जगह फ्रैक्चर हुआ है।
घर का दरवाजा खुला… सोनभद्र में अकेले रह रहे टेलर की रहस्यमयी मौत से मचा हडकंप, जांच में उलझी पुलिस
अध्यापक ने बताई पूरी घटना
घायल छात्राओं के अध्यापक नरेश कुमार ने बताया कि गोधन गांव से बच्चे रोजाना की तरह सिकंदरपुर स्थित आर्य इंटर कॉलेज जा रहे थे। तुगलकपुर और गोधन के बीच रास्ते में अचानक सरकारी एंबुलेंस से ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि दो छात्राएं ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि बाकी छात्राओं को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
सड़क सुरक्षा पर सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर घने कोहरे में एंबुलेंस और अन्य वाहनों की तेज रफ्तार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गनीमत रही कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना प्रशासन और यातायात व्यवस्था के लिए एक चेतावनी जरूर है।