Site icon Hindi Dynamite News

Encounter in UP: कन्नौज में मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, दूसरा अपराधी पुलिस को चकमा देकर ऐसे हुआ फरार

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एनकाउंटर अभियान जारी है। कन्नौज जनपद में एक मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश को गोली लगी जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Encounter in UP: कन्नौज में मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, दूसरा अपराधी पुलिस को चकमा देकर ऐसे हुआ फरार

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में हर रोज एनकाउंटर की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। बदमाशों के खिलाफ पुलिस के एनकाउंटर अभियान के बीच कन्नौज जनपद से एक बड़ी खबर है। कन्नौज में बुधवार शाम को पुलिस मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश को गोली लगी जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से बदमाश के कब्जे से हथियार व अन्य सामान बरामद किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से फरार हुए बदमाश के खिलाफ पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाश गौकशी के मामले में आरोपी थे और कुछ समय से फरार चल रहे थे। पुलिस को करीब चार दिन पहले गौकशी की सूचना मिली थी, जिसको लेकर पुलिस इन बदमाशों की तलाश में थी।

एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सौरिख थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोका। हथियारों से लेस इन युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू की और मौके से भागने लगे। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वो बुरी तरह घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देने में सफल रहा और वो मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने मौके पर बदमाशों के कब्जे से एक जिंदा गाय, सहित गौकशी से संबंधित संवेदनशील सामान के अलावा
मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किये।

पुलिस द्वारा घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version