महराजगंज के आयुष विभाग में 16 पदों के लिए 89 लोगों ने किया दावेदारी, साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी

जिले के आयुष विभाग में योग वेलनेस सेंटर और आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। कुल 89 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 63 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की देखरेख में सम्पन्न हुई। जानिए पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 September 2025, 3:38 AM IST

Maharajganj: महराजगंज जनपद के आयुष विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर तीन दिवसीय साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी हो गई है। योग वेलनेस सेंटर पर 1 पद तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 15 पद के सापेक्ष कुल 89 आवेदन पत्र विभाग को प्राप्त हुए थे। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के निर्देशानुसार यह साक्षात्कार प्रक्रिया 18 सितम्बर से 20 सितम्बर 2025 तक आयोजित की गई।

तीन दिवसीय भर्ती प्रक्रिया में कुल 89 अभ्यर्थियों में से 63 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जबकि शेष अनुपस्थित रहे। साक्षात्कार के दौरान बनी समिति में मुख्य विकास अधिकारी (अध्यक्ष), क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी (सह सचिव), जिला होम्योपैथिक अधिकारी (सदस्य) तथा योग व प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ उषा उपाध्याय (स्थानीय सदस्य) शामिल रहीं। इसके अलावा जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष शुभम सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने पूरी प्रक्रिया को संचालित करने में सहयोग प्रदान किया।

आयुष विभाग की इस भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए समिति ने सभी अभ्यर्थियों से गहन चर्चा की और उनके अनुभव व योग्यता का मूल्यांकन किया। विभाग का कहना है कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के बाद अंतिम परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा, जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार आयुष सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। योग, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी तथा प्राकृतिक चिकित्सा को आमजन तक पहुँचाने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और योग वेलनेस सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी कड़ी में महराजगंज जिले में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया विभागीय दिशा-निर्देशों के तहत सम्पन्न कराई गई।

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 September 2025, 3:38 AM IST